Move to Jagran APP

केंद्र सरकार का कॉलेज शिक्षकों को दिवाली गिफ्ट, बिहार में भी शिक्षक हुए खुश

केंद्र सरकार केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों को भी सातवें वेतनमान का लाभ देगी। बिहार के कॉलेज शिक्षकों में भी हर्ष का माहौल है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 12 Oct 2017 11:15 AM (IST)Updated: Thu, 12 Oct 2017 08:07 PM (IST)
केंद्र सरकार का कॉलेज शिक्षकों को दिवाली गिफ्ट, बिहार में भी शिक्षक हुए खुश
केंद्र सरकार का कॉलेज शिक्षकों को दिवाली गिफ्ट, बिहार में भी शिक्षक हुए खुश

पटना [जेएनएन]। केंद्र सरकार ने केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों तथा सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इस फैसले से शिक्षकों के वेतन में 22 फीसदी से लेकर 28 फीसदी तक की वृद्धि होगी।

loksabha election banner

इस खबर को सुनकर बिहार में भी विश्वविद्यालयों और सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों ने भी केंद्र सरकार का आभार जताया है। पटना विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक प्रोफेसर रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह सच में हम सबके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार का यह तोहफा हमारे लिए सच में दिवाली गिफ्ट है।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस फैसले से देश के 7.58 लाख प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य कर्मी लाभान्वित होंगे।

संशोधित वेतनमान के तहत 10,400 हजार रुपये से लेकर 49,800 रुपये तक की वृद्धि की गई है। संशोधित वेतनमान एक जनवरी 2016 से प्रभावी होगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 9,800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इस फैसले से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत आने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों और केंद्र-संचालित तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों और अन्य कर्मियों को भी लाभ मिलेगा। राज्यों के सहायता प्राप्त उन्हीं विश्वविद्यालयों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा जिन्हें संबंधित राज्य सरकारों ने अधिग्रहीत कर लिया है।

सातवें वेतन आयोग का लाभ 

शिक्षक व कर्मियों की संख्या: 7.58 लाख

केंद्रीय विश्वविद्यालय व कॉलेज: 106 लाख

राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय: 329 

राज्यों के सरकारी व सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज: 12,912 

तकनीकी संस्थानों को भी मिलेगा लाभ 

आईआईटी, आईआईएसी, आईआईएम, आईआईएसईआर, आईआईआईटी, एनआईटीआईई जैसे केंद्रीय सहायता प्राप्त 119 तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.