Move to Jagran APP

बरसों इंतजार के बाद पत्‍नी ने कर ली दूसरी शादी, मां ने कर दिया अंतिम संस्‍कार; पाकिस्‍तान में मिला बक्‍सर का युवक

बिहार के बक्‍सर जिले का एक युवक 12 साल पहले अचानक लापता हो गया। काफी दिनों तक उसकी कोई खबर नहीं मिली तो पत्‍नी ने दूसरी शादी कर ली। घर के लोगों ने काफी अरसा गुजरने के बाद उसे मृत मानकर अंतिम संस्‍कार कर दिया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Fri, 17 Dec 2021 11:24 AM (IST)
बरसों इंतजार के बाद पत्‍नी ने कर ली दूसरी शादी, मां ने कर दिया अंतिम संस्‍कार; पाकिस्‍तान में मिला बक्‍सर का युवक
रवि मुसहर अपनी पत्‍नी के साथ, इनसेट में छवि की तस्‍वीर। जागरण

बक्सर, जागरण संवाददाता। बिहार के बक्‍सर जिले का एक युवक 12 साल पहले अचानक लापता हो गया। काफी दिनों तक उसकी कोई खबर नहीं मिली तो पत्‍नी ने दूसरी शादी कर ली। घर के लोगों ने काफी अरसा गुजरने के बाद उसे मृत मानकर अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस बीच बीते बुधवार को स्‍थानीय थाने की पुलिस एक तस्‍वीर लेकर बक्‍सर में युवक के घर पहुंची। तस्‍वीर को देखते ही युवक की मां अपने बेटे को पहचान गई। मामला बक्‍सर ज‍िले के चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव का है। यह गांव गंगा और कर्मनाशा के किनारे उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से लगती सीमा पर है।

विदेश मंत्रालय को बक्‍सर एसपी ने भेजी रिपोर्ट

12 साल पहले चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव से गायब एक युवक के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई है, स्वजनों में हर्ष का माहौल है। युवक का नाम छवि मुसहर है। विदेश मंत्रालय से प्राप्त इस जानकारी तथा निर्देश के बाद एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को खिलाफतपुर भेज कर रिपोर्ट तैयार कराई। इसे विदेश मंत्रालय भेजा गया है। लंबे समय तक युवक के गायब रहने के पश्चात परिजनों ने उसे मृत मान कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

मानसिक रूप से बीमार रहा है छवि मुसहर

युवक के बड़े भाई रवि मुसहर ने बताया कि उनके गांव की अनुसूचित बस्ती में रह रहे लोग मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं। उनका भाई छवि भी यही काम करता था। 12 वर्ष पूर्व वह बस्ती से अचानक लापता हो गया था। हालांकि, मानसिक तौर पर कुछ अस्वस्थ होने के कारण इसके पूर्व भी वह कई बार घर से भागा था, लेकिन बाद में लौटकर चला आता था। वह लंबे समय तक लौट कर नहीं आया तो उसकी पत्नी अनिता ने दूसरी शादी कर ली। बुधवार को पुलिस उसका फोटो लेकर गांव पहुंची थी।

  • पाकिस्तान की जेल में बंद है बक्सर के खिलाफतपुर से गायब युवक
  • 12 साल पूर्व घर से गायब हो गया था युवक, परिजन मान चुके थे मृत
  • युवक का कर दिया था अंतिम संस्कार

मां बोली- अब बेटे को जल्‍दी देखने की इच्‍छा

बुधवार को जब चौसा थाने की पुलिस छवि की तस्‍वीर लेकर उसके घर पहुंची तो मां वृति ने अपने पुत्र की तस्वीर पहचानने के साथ ही यह उम्मीद जताई कि पुत्र सरकार की मदद से जल्द ही उनके पास पहुंच जाएगा। उनकी अंतिम इच्छा यही है कि वह बेटे को देखने के बाद ही दुनिया को अलविदा कहे। बक्‍सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि खिलाफतपुर के युवक के पाकिस्तान जेल में बंद होने की सूचना मिली है। विदेश मंत्रालय से जो रिपोर्ट मांगी गई थी वह तैयार करके भेजी जा चुकी है।