Move to Jagran APP

Bihar Board High school Topper: शिक्षक का बेटा है ​10वीं टॉपर रुमान अशरफ, NDA पासकर देश की सेवा करना है सपना

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023 बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraFri, 31 Mar 2023 01:50 PM (IST)
Bihar Board High school Topper: शिक्षक का बेटा है ​10वीं टॉपर रुमान अशरफ, NDA पासकर देश की सेवा करना है सपना
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक में इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

 जागरण डिजिटल, पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे हैं।

बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक परिणाम में इस बार टॉप-10 में कुल 90 छात्र हैं, जिनमें से 33 लड़कियां हैं। टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 97.8% (489) अंक हासिल किए हैं, जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं।

ये हैं बिहार बोर्ड के मैट्रिक में टॉप-5 स्टूडेंट्स

1. मोहम्मद रुमान अशरफ

2. नम्रता कुमारी

2.ज्ञानी अनुपमा

3. संजू कुमारी

3. भावना कुमारी

3.जयनंदन कुमार पंडित

4. स्नेहा कुमारी

4. नेहा प्रवीण

4. श्वेता कुमारी

4. अमृता कुमारी

4. विवेक कुमारी

4. शुभम कुमार

5. सुरुचि कुमारी

5. शालिनी कुमारी

5. सुधांशु शेखर

5. अहम केसरी

5. उन्मुक्त कुमार यादव

5. सुधांशु कुमार

5. सुकेश सुमन

5. चंदन कुमार

5. अभिषेक कुमार चौधरी

(बिहार टॉप-3 में जगह बनाने वाले लखीसराय के जयनंदन कुमार।)

(बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप-3 में जगह बनाने वाली पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी।)

(मैट्रिक परीक्षा में टॉप-4 में जगह बनाने वाली खगड़िया की बेटी नेहा परवीन। जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत शेरचकला पंचायत के शेरगढ़ निवासी शेख खलील की पुत्री नेहा परवीन टीएन बालिका इंटर विद्यालय शिरनिया की छात्रा हैं, जिन्होंने कुल 483 अंक प्राप्त किए हैं।)

(मैट्रिक परीक्षा में टॉप-4 में जगह बनाने वाली गोपालगंज की अमृता कुमारी। अमृता कुमारी कटेया प्रखंड के अमेया निवासी अभय तिवारी एवं अनीता तिवारी की पुत्री हैं।अमृता के पिता किसान हैं और मां गृहणी है। अमृता भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजन को देती हैं।)

(बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप-5 में जगह बनाने वाले सुधांशु कुमार। बेगूसराय के कोरियाना पंचायत विक्रमपुर थाना चेरिया बरियारपुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र सुधांशु दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र है।)

(बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप-5 में जगह बनाने वाले प्लस टू कमला उच्च विद्यालय पोखराम के अभिषेक कुमार चौधरी।)

कितने छात्रों ने परीक्षा दी और कितने हुए पास?

इस साल 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच 1500 परीक्षा केंद्रों पर 16 लाख 10 हजार 657 छात्रों ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी, जिनमें आठ लाख 19 हजार 737 छात्राएं और सात लाख 90 हजार 920 छात्र शामिल थे। इनमें से कुल 13 लाख पांच हजार 203 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। यानी कि कुछ 81.04 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। 

बिहार ​बोर्ड में 10वीं की परीक्षा में कुल चार लाख 74 हजार 615 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि 5 लाख 11 हजार 623 छात्र सेकेंड डिवीजन से और 2 लाख 99 हजार 518 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।