Move to Jagran APP

BPSC 66th Mains Exam: पटना में नौ केंद्रों पर हो रही परीक्षा, 30 को इस व‍िषय का होगा एग्‍जाम

BPSC 66th Mains Exam बिहार लोकसेवा आयोग की संयुक्‍त मुख्‍य परीक्षा 29 जुलाई को शुरू हो गई है। यह 31 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा के लिए पटना में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब 87 सौ परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 10:29 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 10:29 AM (IST)
BPSC 66th Mains Exam: पटना में नौ केंद्रों पर हो रही परीक्षा, 30 को इस व‍िषय का होगा एग्‍जाम
बिहार लोकसेवा आयोग का मुख्‍यालय। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार लोकसेवा आयोग की 66वीं संयुक्‍त मुख्‍य परीक्षा (BPSC 66th Combined Mains Exam) गुरुवार (29th July) को शुरू हो गए। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली 10 से 01 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 02 से 05 बजे तक होगी। यह 31 जुलाई तक होगी। राजधानी में परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन किया जा रहा है।

loksabha election banner

30 को सामान्‍य अध्‍ययन और 31 को वै‍कल्पिक विषय की होगी परीक्षा

बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले दिन 29 जुलाई को सामान्‍य हिंदी और सामान्‍य अध्‍ययन 1 (General Hindi and General Studies Paper 1) की परीक्षा हो रही है। अगले दिन 30 जुलाई को सामान्‍य अध्‍ययन पेपर 2 (General Studies Paper 2) की परीक्षा होगी। यह 10 से 01 बजे तक होगी। वहीं 31 जुलाई को ऑप्‍शनल विषय (Optional Subject) की परीक्षा 02 से 05 बजे तक ली जाएगी।

पटना में बनाए गए हैं नौ परीक्षा केंद्र

पटना के नौ केंद्रों पर हो रही परीक्षा में 8700 अभ्‍यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए कालेज आफ कामर्स, जेडी वीमेंस कालेज, एएन कालेज, टीपीएस कालेज, पटना हाईस्‍कूल, रामलखन सिंह यादव हाईस्‍कूल, राजकीय स्‍कूल गर्दनीबाग और बीडी कालेज को  केंद्र बनाया गया है। परीक्षा कदाचारमुक्‍त और  शां‍तिपूर्ण संपन्‍न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिका‍रियों को लगाया गया है। 

731 पदों के लिए हो रही परीक्षा 

बता दें कि विभिन्‍न विभागों में 731 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा हो रही है। इनमें 169 पद  महिलाओं के लिए आरक्षि‍त हैं। पहले परीक्षा की तिथि पांच जून निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया। अब यह परीक्षा कोरोना के एहतियातों को ध्‍यान में रखते हुए ली जा रही है। परीक्षार्थि‍यों के लिए मास्‍क अनिवार्य किया गया है। केंद्रों पर शारी‍रिक दूरी के पालन की  व्‍यवस्‍था भी की गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.