Move to Jagran APP

शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट-मेरी हैसियत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पूछ लो

शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू केजरीवाल का बचाव करते हुए ट्वीट कर सुशील मोदी पर आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में सुशील मोदी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-आहत हूं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 24 May 2017 11:01 AM (IST)Updated: Thu, 25 May 2017 11:03 PM (IST)
शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट-मेरी हैसियत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पूछ लो
शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट-मेरी हैसियत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पूछ लो

पटना [जेएनएन]। बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के सांसद और जब-तब अपने बागी तेवरों के लिए चर्चित नेता सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि अपनी ही पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया से आहत हूं। प्रतिक्रिया पर उन्होंने हैरानी भी जाहिर की है।  

loksabha election banner

उन्होंने लिखा है कि मैं हैरान हूं कि मेरे अपने ही वरिष्ठ पार्टी नेता, मेरे सहयोगी, मेरे अच्छे दोस्त जिन्होंने मुझे लेकर एेसी प्रतिक्रिया दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि एक वरिष्ठ साथी जो लंबे समय से राजनीति में साथ रहे हैं, उनसे इस कदर उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ दें।

I am being swamped by messages from senior political leaders, colleagues, well wishers & friends who are shocked by the un-parliamentary 1>2

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

Frustration, desperation or loss of face in political defeat cannot justify such utterances-it appears to be a more deep rooted complex 1>2

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा है कि और मैं कोई बदनाम चेहरा नहीं हूं। राजनीति में बहुत सारे लोगों ने मेरे वसूल, सिद्धांत और मेरे धैर्य की तारीफ की है, और जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं, उन पर ही लोगों ने पार्टी को खत्म करने और बदनाम करने के लिए सवाल खड़े किये थे। लोगों ने ऐसे शख्स पर ही उंगली उठाई थी।

And this person today has the audacity & the cheek to call me names in public - "And Oh My God! What a title, what a name..shame shame"! 1>2

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

& undignified outburst from our so called matured & senior political colleague from Bihar. There can be little justification for stooping2>3

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

शत्रु ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे आज पार्टी से निकालने की बात की जा रही है, मैं पूछता हूं किस हैसियत से मुझे पार्टी से निकालने की बात कही जा रही है। शत्रु ने भोला बाबू के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि भोला बाबू ने सही सवाल उठाया है कि आखिर किस हैसियत से शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से निकाले जाने की बात की जा रही है।

& outside have appreciated my concerns, patience, principles & dignity & the majority have criticised him not only for his utterances..3>4

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

questioned him -"In what capacity has he asked for my expulsion? Before casting aspersions, he must look within himself &his diminished 3>4

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

 It is not even the case of a pot calling the kettle black...since I am no kettle! He must understand that many people within parties... 2>3

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

 ..but also for bringing a bad name to our party and it's leaders by being fully responsible for the disastrous result in Bihar..

Nobody could or should believe that! 

उनसे पूछिए कि पार्टी से मुझे क्यों निकाल बाहर किया जाए? मेरी पार्टी में क्या हैसित है? ये भी लोगों से पूछना चाहिए। बिना वजह के एेसा कहना गलत है। एेेसे लोगों को पहले खुद के भीतर झांककर देखना चाहिए। 

पर्सनालिटी और परफॉर्मेंस ये सब बातें कि कब क्या बोलना जरूरी है? क्या कहां बोलना जरूरी है? ये बातें लोगों को सीखना जरूरी है। ये बातें उन्हें जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जरूर सीखना चाहिए।

 .personality & performance. It's high time & right time he must learn a lesson - or be taught a lesson by our party high command."....4>5

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

यह भी पढ़ेें: सोनिया की बुलायी बैठक में शामिल होंगे लालू, नीतीश का इनकार

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मेैं अपनी तरफ से उनके लिए हमेशा ही भला चाहता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की हमेशा कामना करता हूं। जय बिहार! जय हिंद !

     As for me, I am still fond of him, and can only wish him luck and give him good wishes for the future. God bless! Jai Bihar! Jai Hind!!

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2017

दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा  करप्शन के आरोपों में घिरे लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बचाव करते नजर आए थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि नेताओं पर आरोप लगाने वालों को इसका सबूत भी देना चाहिए।

वहीं शत्रु के ये तेवर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को नहीं भाए। उन्होंने ट्विटर ही शत्रु के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 'गद्दारों' को बाहर करने की मांग कर डाली थी, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने आहत होकर एेसी बातें कहीं हैं। 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का सुशील मोदी पर तंज, दूसरों पर आरोप लगा छिपाते अपने दाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.