Move to Jagran APP

BiharSiwanGoodNews:पीएम विशेष पैकेज योजना से चमकेगी सिवान के 600 मछुआरों की किस्मत

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना के तहत मछुआरों की किस्मत बदल सकती है। इसके लिए 600 मत्स्य पालकों को अनुदान के साथ लोन दिया जाएगा। तालाब निर्माण करना भी नहीं है जरूरी। पढ़ें खबर।

By Bihar News NetworkEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 12:30 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 12:30 PM (IST)
BiharSiwanGoodNews:पीएम विशेष पैकेज योजना से चमकेगी सिवान के 600 मछुआरों की किस्मत
BiharSiwanGoodNews:पीएम विशेष पैकेज योजना से चमकेगी सिवान के 600 मछुआरों की किस्मत

आशुतोष कुमार अभय, सिवान: जिले में प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना के तहत मछुआरों की किस्मत चमकाने की दिशा में मत्स्य विभाग व बैंकों ने कवायद शुरू कर दी है। इस योजना के तहत जिले के 600 मत्स्य पालकों को अनुदान के साथ लोन मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि वे आत्म निर्भर बनकर नीली क्रांति लाने में सहभागी बन सकें। 

loksabha election banner

मत्स्य पालन करने के लिए भूमि की खोदाई कर तालाब का निर्माण करना जरूरी नहीं

इसको लेकर जिले में प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी का गठन भी शुक्रवार को कर दिया गया। अब किसानों को मत्स्य पालन करने के लिए भूमि की खोदाई कर तालाब का निर्माण करना जरूरी नहीं है। किसान भूमि के ऊपर बायोफलॉक्स तकनीक से तिरपाल, कंक्रीट या चार फीट ऊंची गोलाई वाली टैंक को रखकर मत्स्य पालन कर सकते हैं। साथ ही मछलियों को आर्टिफिशियल तरीके से फीड, एयर आदि की व्यवस्था कर सकते हैं।

मत्स्य पालकों को मिलेगा 40 से 60 फीसद अनुदान

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में मत्स्य विभाग अनुसूचित जाति व जनजाति को 60 व अन्य श्रेणी को 40 फीसद अनुदान की व्यवस्था है। किसानों को इस योजना के तहत लोन आसानी तरीके से मिल जाएगा। इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट भी जारी कर दी गई है।

 1.50 से सात लाख तक की है योजना, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक

 तालाब के लिए विभाग में 1.50 लाख से लेकर सात तक की योजना में है। इसमें अलग-अलग तालाब निर्माण करना है। इच्छुक किसान अपने हिसाब से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक है।

 एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई अधिकारी शामिल

 एडवाइजरी कमेटी की बैठक में डीडीएम नाबार्ड अफताबुद्दीन, एलडीएम नरेंद्र कुमार, डीएससीआराडी संजीव कुमार, ग्रामीण बैंक के कृष्ण, राजीव पांडेय, रवि गुप्ता, उद्योग मित्र के मांझी, को-ऑपरेटिव बैंक के लोन अधिकारी रणजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे।

कहते हैं अधिकारी

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना से मत्स्य पालकों के दिन बहुरेंगे। इसको लेकर अनुदान व लोन की व्यवस्था है। जिले में प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी का गठन हो गया है। अब तेजी से इस योजना पर काम होगा।

नरेंद्र कुमार, एलडीएम, सिवान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.