Move to Jagran APP

Bihar Weather Update: तीन दिन पहले ही बिहार पहुंचा मानसून, पूर्णिया-भागलपुर में हुई पहली बारिश

Bihar Weather Update तीन दिन पहले ही बिहार पहुंचा मानसून। दो-तीन दिनों में खूब होगी झमाझम बारिश। भागलपुर व पूर्णिया में मानसून की पहली बारिश हुई।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 08:51 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 08:55 PM (IST)
Bihar Weather Update: तीन दिन पहले ही बिहार पहुंचा मानसून, पूर्णिया-भागलपुर में हुई पहली बारिश
Bihar Weather Update: तीन दिन पहले ही बिहार पहुंचा मानसून, पूर्णिया-भागलपुर में हुई पहली बारिश

पटना, जेएनएन। Bihar Weather Update: इस बार अनुमानित समय से तीन दिन पूर्व ही दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) ने बिहार में दस्तक दे दी। शनिवार को पूर्वी बिहार के जिलों भागलपुर व पूर्णिया में मानसून की पहली बारिश हुई। अगले दो दिनों में पटना समेत पूरे राज्य में मानसून की बारिश होने की उम्मीद है। इस वर्ष बिहार समेत पूर्वी भारत में 96 परसेंट वर्षा होने की संभावना है, जबकि देश में औसत 102 परसेंट वर्षा होने का अनुमान है। 

loksabha election banner

अच्‍छी बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। राज्य में 1017 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। अगले दो दिनों में राजधानी में भी मानसून की बारिश होगी। 17 एवं 18 जून को अच्छी बारिश की उम्मीद है। फिलहाल मध्य बिहार में हल्की एवं पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश का आकलन है।

बिहार होते हुए उत्‍तर प्रदेश में करेगा प्रवेश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 16 जून तक मानसून के आने की घोषणा की थी, लेकिन इस वर्ष इसने तीन दिन पूर्व 13 जून को ही दस्तक दे दी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो से तीन दिनों में मानसून बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। दरअसल, किशनगंज- पूर्णिया सहित कई जिलों में शनिवार की सुबह से बादल छाये हुए थे। दोपहर बाद तक बारिश हुई। वहीं पटना में दोपहर में काफी उमस रही, जबकि शाम में बीच-बीच में हवा के झोंके से थोड़ी राहत मिलती थी। कई जिलों में शाम से बादल छाए हुए हैं।  

सही साबित हुआ पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological center) ने पूर्वानुमान लगाया था कि बिहार के पूर्णिया जिले में मानसून 13 जून को पहुंच जाएगा। उसके बाद कुछ दिनों के अंतराल में यह बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा, पटना, गया और राज्य के अन्य हिस्सों में पहुुंचेगा। सबसे पहले मानसून पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज पहुंचेगा और फिर इन जिलों के बाद अन्य जिलों में प्रवेश करेगा। देखा जाए तो मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान सही हो रहा है।  इतना ही नहीं, बिहार के कई जिलों में इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से ब्लू अलर्ट (Blue alert) भी जारी किया गया है। यानि यहां तेज हवा के कारण आंधी-तूफान की संभावना जतायी गई है। 

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत 

मानसून की बारिश होने से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले एक सप्ताह से काफी गर्मी पड़ रही है। उमस भरे मौसम से लोगों को न घर में और न बाहर राहत मिल रही थी। पूर्वी बिहार में मानसून के प्रवेश से राजधानी के वातावरण में भी नमी बढ़ी है। पूर्वा हवा की गति भी बढ़ी है। इससे लोगों ने शनिवार शाम से ही राहत महसूस की। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो से तीन दिनों में मानसून बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.