Move to Jagran APP

Bihar Weather Forecast: अगले 24 घंटे में बिहार में हो जाएगी मानसून की एंट्री, पटना में वज्रपात से चार की मौत

Bihar Weather Forecast बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर पूर्णिया के रास्ते मानसून प्रवेश करेगा। इसके पहले शुक्रवार को पटना में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गइ्र। बिहार में मानसून के ताजा अपडेट के लिए पढ़ें यह खबर।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 07:33 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 10:59 PM (IST)
बिहार के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Forecast  बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है। अगर, परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो मानसून अगले 24 घंटे में पूर्णिया और अररिया के रास्ते बिहार में प्रवेश कर सकता है। मानसून के प्रवेश के बाद राज्य में अच्छी बारिश (Heavy Rain) होने की उम्मीद है। वहीं शुक्रवार को बारिश के दौरान वज्रपात की घटना में पटना के फतुहा में चार लोगों की मौत हो गई।

loksabha election banner

दक्षिण-पश्चिम मानसून के काफी मजबूत होने की उम्मीद

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण-पश्चिम मानसून के काफी मजबूत होने की उम्मीद है। पिछले तीन दिनों से मानसून देश के पूर्वी भाग में काफी कमजोर पड़ गया था। इस कारण पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से आगे नहीं बढ़ पा रहा था। अब उसके आगे बढऩे की उम्मीद है। अगले एक-दो दिनों में मानसून पूर्वी बिहार यानी पूर्णिया एवं अररिया के रास्ते बिहार में प्रवेश कर सकता है। सामान्यत: राज्य में 15 जून से मानसून की बारिश शुरू होती है।

राज्य के विभिन्न इलाकों में आंधी के साथ हो रही बारिश

इधर, शुक्रवार की सुबह से ही राज्य के विभिन्न इलाकों में आंधी चलने के साथ ही बारिश होती रही। गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, जमुई, नालंदा, किशनगंज, बांका, भागलपुर, खगडि़या, मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी में आंधी के साथ बारिश हुई।

पटना में वज्रपात से पश्चिम बंगाल के चार लोगों की मौत

वहीं पटना जिले में फतुहा स्टेशन के समीप बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे खड़े लोग आकाशी बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक गर्भवती और एक बच्ची शामिल है। ये सभी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रहने वाले थे।

प्रथम चरण में प्रदेश में होगी अच्छी बारिश

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मानसून के प्रवेश करते ही अ'छी बारिश शुरू हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी आने के कारण राज्य में प्रथम चरण यानी मध्य जून के दौरान प्रदेश में कभी पर भारी तो कहीं पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी। सामान्यत: राज्य में मानसून के दौरान प्रदेश में 1000 मिलीमीटर बारिश होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.