Move to Jagran APP

Bihar Train Accident: आनंद विहार से कामाख्या जा रही ट्रेन की सात बोगियां दुर्घटनाग्रस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी

बिहार के बक्सर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) की करीब छह से सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन बक्सर से आरा के लिए बढ़ चुकी थी। हादसे सूचना मिलने के तुरंत बाद डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaPublished: Thu, 12 Oct 2023 12:07 AM (IST)Updated: Thu, 12 Oct 2023 12:07 AM (IST)
Bihar train accident Today: बिहार में आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त। (फाइल फोटो)

जागरण ऑनलाइन टीम, पटना। बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506 ) की लगभग छह से सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में भारतीय रेल द्वारा निर्गत हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। आरा डीएम ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना की गया है। 

loksabha election banner

हादसे को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्पलाइन नंबर

पटना हेल्पलाइन: 9771449971

दानापुर हेल्पलाइन: 8905697493

कमर्शियल कंट्रोल: 7759070004

आरा हेल्पलाइन: 8306182542

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 9794849461, 8081206628

पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल: 8081212134

प्रयागराज के लिए हेल्पलाइन नंबर 

0532-2408128

0532-2407353

0532-2408149

FTP

05180-222026

05180-222025

05180-222436

CNB

0512-2323016

0512-2323018

0512-2323015

ETW

7525001249

TDL

05612-220338

05612-220339

05612-220337

ALIN

0571-2409348

यह भी पढ़ेंः Bihar Train Accident: बिहार में आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6-7 बोगियां बेपटरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.