Bihar: मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के 10 भवन इस वर्ष तैयार होंगे, 200 लोगों के रहने की व्यवस्था
वृहद आश्रय गृह का निर्माण पांच एकड़ के एक परिसर में हो रहा है। इसमें बालक-बालिका तथा शिशु गृह बनाया गया है जहां एक साथ दो सौ लोगों के आवासन की व्यवस्था होगी। कर्मियों के रहने की व्यवस्था परिसर में ही की गई है।