Move to Jagran APP

बिहारः पहले चरण की काउंसिलिंग में 15836 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित, 10,225 टीचरों के पद खाली

Bihar Teacher Recruitment राज्य की 4412 पंचायत नियोजन इकाई में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 20803 खाली पदों के विरुद्ध 12209 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ जबकि इन नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग के बाद भी शिक्षकों के 8594 पद खाली रह गए।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 13 Jul 2021 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 13 Jul 2021 07:14 PM (IST)
बिहार की 4412 पंचायत नियोजन इकाई में 12209 शिक्षकों का चयन किया गया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के जिन नियोजन इकाइयों में छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं पड़े थे, उन नगर निकाय और पंचायत नियोजन इकाइयों में पहले चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई। इन नियोजन इकाईयों में कुल 26065 खाली पदों के विरुद्ध 15836 प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ यानी इन चयनित अभ्यर्थियों का शिक्षक बनना तय हो गया। इनमें से पंचायत नियोजन इकाईयों के चयनित 12209 अभ्यर्थी और नगर निकाय नियोजन इकाइयों के 3627 अभ्यर्थी शामिल हैं। इन नियोजन इकाईयों में 10,225 शिक्षकों के पद खाली रह गए हैं। 

loksabha election banner

शिक्षा विभाग के मुताबिक सोमवार को राज्य के 4,412 पंचायत नियोजन इकाई में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 20,803 खाली पदों के विरुद्ध 12,209 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जबकि इन नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग के बाद भी शिक्षकों के 8594 पद खाली रह गए। ये वो नियोजन इकाइयां हैं, जहां छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के एक भी आवेदन नहीं पड़े थे।

जिला : नियोजन इकाई-कुल पद-चयनित अभ्यर्थी-खाली पद

अररिया : 111- 757-311-446

अरवल : 48-215-160-55

औरंगाबाद : 138-1137-669-468

बांका : 161-975-631-344

बेगूसराय : 113-474-307-167

भागलपुर : 138-442-290-152

भोजपुर : 162-674-425-249

बक्सर : 39-116-102-14

दरभंगा : 209-1360-947-413

पूर्वी चंपारण : 202-907-404-503

गया : 249-1156-693-463

गोपालगंज : 9-23-21-2

जहानाबाद : 73-340-228-112

जमुई : 113-501-259-242

कैमूर : 142-353-262-91

कटिहार : 79-243-100-143

किशनगंज : 77-428-163-265

खगड़िया : 97-363-203-160

लखीसराय : 42-101-27-74

मधेपुरा : 110-577-319-258

मधुबनी : 50-285-103-182

मुंगेर : 81-458-232-226

मुजफ्फरपुर : 234-1589-883-706

नालंदा : 109-483-366-117

नवादा : 89-442-248-194

पटना : 67-202-151-51

पूर्णिया : 178-1130-558-572

रोहतास : 187-1108-640-468

सहरसा : 122-278-150-128

समस्तीपुर : 138-821-582-239

शेखपुरा : 29-172-80-92

शिवहर :  51-159-85-74

सीतामढ़ी : 149-451-304-147

सारण : 91-312-162-150

सिवान : 218-639-457-182

सुपौल : 112-336-231-105

वैशाली : 118-469-270-199

पश्चिम चंपारण : 77-327-186-141

जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन आए, वहां 02, 04 एवं 09 अगस्त को काउंसिलिग 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य केजिन नियोजन इकाइयों में छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के नए आवेदन आए हैं, उनमें दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया दो, चार और नौ अगस्त को आरंभ होगी। इसके बारे में 23 जून को ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है। दो अगस्त को नगर निकाय नियोजन इकाई, चार अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाई और नौ अगस्त को पंचायत नियोजन इकाई के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इन नियोजन इकाइयों में 15 जुलाई तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 24 जुलाई को जिला द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन और 27 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण किया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.