Move to Jagran APP

Bihar Politics: उपचुनाव के नतीजे से जुड़ी है चाचा-भतीजे की साख, यही तय कर देंगे चिराग का कद

Bihar By-election कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बिहार की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले होंगे। खासकर अकेले खम ठोक रहे सांसद चिराग पासवान के लिए यह चुनाव उनकी साख से जुड़ा हुआ है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 03:45 PM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 08:50 AM (IST)
पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान। फाइल फोटो

दीनानाथ साहनी, पटना। Bihar Politics: राजनीति भी क्या रंग दिखाती है। चार माह पहले चाचा-भतीजा एक साथ लोजपा में थे। फिर सियासी उठापटक के बाद चार सांसदों को साथ लेकर पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को दरकिनार कर अलग हो गए। उन्हें राजग का साथ मिला और नेताओं का स्नेह भी। इसका राजनीतिक लाभ भी मिला। लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता से लेकर मंत्री पद तक उन्हें हासिल हुआ। और, नुकसान में रहे चिराग। उनके खाली हाथ में सिर्फ नए नाम के साथ पार्टी और चुनाव चिह्न आया। चिराग के लिए अच्छी बात यह हुई कि पार्टी के साथ उनके पिता रामविलास पासवान का नाम जुड़ा है। 

loksabha election banner

अग्निपरीक्षा से कम नहीं है च‍िराग के लिए यह चुनाव 

पिता का नाम और उनके समर्थकों के बूते बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) के नतीजे चिराग का कद तय करेंगे क्योंकि उनका हर फैसला उनके कद को मापेगा। उनके राजनीतिक कौशल की थाह का भी अहसास कराएगा। उनके लिए ये उपचुनाव साख का सवाल है। राजग और महागठबंधन के बीच में एकतरफा मोर्चा संभाले चिराग के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।  उपचुनाव में चिराग के समर्थक उनके लिए कितना असरदार और दमदार साबित होते हैं, यह भी चुनावी नतीजे से साफ हो जाएगा। जो आने वाले समय में उनके राजनीतिक भविष्य के लिए सबसे अहम साबित होगा। निश्चित तौर पर उपचुनाव के नतीजे उनके राजनीतिक भविष्य और प्रदेश की राजनीति में उनकी हैसियत को भी तय कर देंगे। साथ ही यह भी बता देंगे कि चिराग का एकला चलो का फैसला कितना सटीक और सही है। क्योंकि यही चुनावी दांव उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में आजमाया था, तब उनकी पार्टी सिर्फ एक सीट पर जीती थी। 

यह भी पढ़ें- By-Election in Bihar: चिराग ने कुुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर से उतारे उम्‍मीदवार, इन्‍हें बनाया उम्‍मीदवार

चाचा-भतीजे के बीच के फाइनल मैच जैसा होगा उपचुनाव  

राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा भी है कि चाचा-भतीजा में पिछले चार महीने से मचे सियासी घमासान का फाइनल मैच यह उपचुनाव है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव में चिराग के खिलाफ पशुपति पारस किस तरह से मोर्चा संभालते हैं? वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के जदयू उम्मीदवारों (JDU Candidates) की जीत पक्की करते हैं। यूं कहें कि यह उपचुनाव चिराग से अलग हुए पशुपति कुमार पारस के लिए भी परीक्षा की घड़ी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.