Move to Jagran APP

Bihar Politics: बिहार में प्रशांत किशोर का साथ देंगे MLC सच्चिदानंद राय, बोले-2024 में जन सुराज होगा पहला विकल्प

Bihar Politics चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो अक्टूबर से बिहार में जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस बीच निर्दलीय एमएलसी सच्तिदानंद राय ने यह ऐलान किया है कि वो पीके की मुहिम का साथ देंगे।

By Rahul KumarEdited By: Published: Fri, 30 Sep 2022 04:03 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 04:59 PM (IST)
प्रशांत किशोर और निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्क। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर( Prashant Kishore) बिहार में सियासी बदलाव को लेकर कैंप कर रहे हैं। दो अक्टूबर से उनकी जन सुराज पदयात्रा की शुरूआत  चंपाररण के भितिहरवा गांधी आश्रम से होगी। इस बीच बीजेपी से नाता तोड़ निर्दलीय एमएलसी का चुनाव जीते सच्चिदानंद राय में यह ऐलान किया है कि वो प्रदेश में पीके का साथ देंगे और यात्रा में शामिल होंगे। उनका दावा है कि इस मुहिम के बाद 2025 में सियासी समीकरण भी बदलेगा। 

loksabha election banner

2025 में जनसुराज होगा पहला विकल्प

निर्दलीय एमएलसी ने कहा कि बिहार के लोग जात पात से ऊपर उठ चुके हैं। प्रशांत किशोर की सोच बिहार के बेहतरी के लिए है। उन्होंने दावा कि 2025 में जन सुराज पहला विकल्प होगा और लोकसभा चुनाव में सियासी समीकरण भी बदलेगा।

बीजेपी पर भी साधा निशाना

सच्चिदानंद राय का कहना है कि बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सियासी समीकरण बदल गया है। बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया बीजेपी ने उसका हर बार अपमान किया। बिहार में बीजेपी का ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसके नाम पर वो चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी ने खुद को कमजोर कर लिया। जदयू और राजद में भी खींचतान साफ दिख रही है।

राय ने की प्रशांत किशोर की तारीफ

निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय ने पीके की तारीफ की है और यह ऐलान किया है कि वो प्रशांत किशोरी की मुहिम का साथ देंगे। दो अक्टूबर से शुरू हो रही यात्रा में वो अपने करीब 100 समर्थकों के साथ शामिल होंगे। पहले दिन 12 किलीमीटर की यात्रा करुंगा। गोपालगंज,छफरा सिवान में जब यात्रा पहुंचेगी तो मैं सक्ग।सच्चिदानंद राय ने कहा है कि बिहार को पिछले 35 साल से एक स्वस्थ्य विकल्प की जरूरत थी। प्रशांत किशोर बिहार की प्रगति को लेकर अच्छी सोच रखते हैं और उनकी मुहिम 2025 में सियासी समीकरण को बदल सकती है। प्रशांत किशोर एक युवा बिहारी हैं। उन्होंने कई राज्यों में अपनी रणनीति की वजह से कई पार्टियों को जीत दिलाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीके की टीम बिहार में पंचायत स्तर पर काम कर रही है, जिसका परिणाम भी दिखेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.