Move to Jagran APP

याद है लालू का हेमा मालिनी के गालों को लेकर बयान? फिर बिहार की राजनीति में ड्रीमगर्ल की चर्चा

जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जोरदार हमले किए हैं। वहीं जदयू उपाध्‍यक्ष संजय सिंह ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव पर नकारात्‍मक राजनीति का आरोप लगाया है। इन राजनीतिक बयानबाजी के बीच हेमा मालिनी का नाम भी आ गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 08:23 AM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 01:22 PM (IST)
याद है लालू का हेमा मालिनी के गालों को लेकर बयान? फिर बिहार की राजनीति में ड्रीमगर्ल की चर्चा
राजनीतिक बयानबाजी में चर्चा में आईं हेमा मालिनी। फाइल फोटो

पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। बिहार में राजनीतिक बयानबाजी के बीच एक बार फिर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी चर्चा में आ गई हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) पर तंज कसा। इस क्रम में उन्‍होंने बालीवुड की इस अदाकारा की चर्चा कर दी। उन्‍होंने कहा कि कभी सड़क के हेमा मालिनी (Hema Malini) के गालों की तरह बनाने की बात की जाती थी। तब राज्य की सीमावर्ती इलाके से पटना पहुंचने की योजना बनाने के समय ही लोग कांप जाते थे। अब राज्य के हरेक कोने से पटना का सफर आरामदायक हो गया है। लोग न्यूनतम समय में यह सफर तय करते हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। 

loksabha election banner

शराबबंदी पसंद नहीं तो पार्टी के घोषणापत्र में करें शामिल

ललन सिंह ने कहा है कि उन्हें शराबबंदी पसंद नहीं है तो अपनी पार्टी के घोषणा-पत्र में मद्यपान को शामिल करें। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो स्वार्थ और मद्य रोजगार की बलि दें। बुधवार को ललन सिंह ने ट्वीट में कहा कि आधी आबादी की मांग, बिहार का नवनिर्माण एवं गांधीवाद से प्रेरित होकर नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया। सभी दलों की सहमति से यह कानून लागू हुआ। सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। ललन सिंह ने लालू प्रसाद से आग्रह किया कि वे मद्य निषेध में सरकार का सहयोग करें, क्योंकि व्यापक समाज को इसका लाभ मिल रहा है। महज कुछ लोगों का धंधा चौपट हो रहा है। ऐसे ही लोग शराबबंदी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। यही लोग चाह रहे हैं कि शराब का कारोबार फिर से शुरू हो।

नकारात्मक राजनीति कर रहे तेजस्वी : संजय सिंह

प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नकारात्मक और निष्क्रिय राजनीति कर रहे हैं। पता नहीं, तेजस्वी किस अवसाद से ग्रसित हो गए हैं। तेजस्वी के जो 15 सवाल है, वह बिल्कुल असंवैधानिक और सतही है। यह राजनीति से ओतप्रोत सवाल है। इसमें तथ्यों की कमी है। इसमें जानकारी की कमी है। यदि प्रतिपक्ष का नेता सवाल करता है तो उसमें गंभीरता होनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी समस्या के निदान में विश्वास रखते हैं। संवैधानिक सवाल का जवाब संवैधानिक तरीके से ही दी जाती है, लेकिन तेजस्वी के सवाल स्तरहीन थे, जिसका जवाब जदयू का एक कार्यकर्ता भी नही देना चाहेगा। सभी सवालों का जवाब डीजीपी और गृह विभाग के सचिव ने दे दिया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.