Move to Jagran APP

बिहार: जातिगत जनगणना पर सीएम नीतीश ने कही ये बड़ी बात, डिप्टी सीएम बोले- जल्द लेंगे फैसला

Bihar Politics बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर बैठक की तारीफ की चर्चा के मांझी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर बयान दिया है। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि हम जल्द फैसला लेंगे।

By Rahul KumarEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 12:42 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 05:50 PM (IST)
बिहार: जातिगत जनगणना पर सीएम नीतीश ने कही ये बड़ी बात, डिप्टी सीएम बोले- जल्द लेंगे फैसला
सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्क। बिहार में इन दिनों जातिगत जनगणना (Caste census In Bihar) और राज्यसभा के लिए पांच सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी(Jitan Ram Manjhi) के बयान से सियासी पारा चढ़ गया। मांझी ने दावा किया कि जातिगत जनगणना को लेकर 27 मई को बैठक बुलाई जा सकती है। इसको लेकर उनके पास फोन आया है। जातिगत जनगणना को लेकर बैठक की तारीख को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा है कि अभी सभी दलों की सहमति नहीं मिली है। सहमति मिलने के बाद बैठक होगी। सीएम ने कहा कि सबकी राय लेने के बाद इसे कैबिनेट में पेश किय जाएगा। जबकि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि इस मसले पर आपस में विमर्श हो रहा है ,जल्द निर्णय हो जाएगा।

loksabha election banner

सभी दलों से नहीं मिली सहमति-सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मगध महिला कालेज में छात्रावास का उद्घाटन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कैसे बेहतर ढंग से की जाएगी, इसको लेकर सबकी राय लेने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। उसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या 27 मई को जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक होगी। इस पर सीएम ने कहा कि मीटिंग को लेकर अभी दलों से सहमति ली जा रही है। लेकिन अभी सभी दलों की तरफ से सहमति नहीं आई है। पूरी सहमति आ जाने के बाद बैठक होगी। 

जल्द लेंगे फैसला- डिप्टी सीएम

वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बैठक को लेकर आपस में बातचीत हो रही है। इस मसले पर जल्द निर्णय ले लिया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को जीतन राम मांझी का बयान आया कि जातिगत जनगणना को लेकर 27 मई को सर्वदलीय बैठक हो सकती है। इसको लेकर उनके पास सुबह ही फोन आया है। मांझी ने यह भी कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.