Move to Jagran APP

Bihar Poliltics: घुसपैठ पर गरमाई सियासत, जदयू एमएलसी ने मंत्री रामसूरत राय से मांगा इस्‍तीफा

बिहार के भूमि‍ सुधार एवं राजस्‍व विभाग के मंत्री रामसूरत राय के सीमांचल इलाके में घुसपैठ संबंधी बयान पर सियासत तेज हो गई है। एनडीए (NDA) की अहम सहयोगी दल जदयू (JDU) के दो नेताओं ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 10:35 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 10:35 AM (IST)
Bihar Poliltics: घुसपैठ पर गरमाई सियासत, जदयू एमएलसी ने मंत्री रामसूरत राय से मांगा इस्‍तीफा
जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर ने मंत्री रामसूरत राय पर साधा निशाना। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार के भूमि‍ सुधार एवं राजस्‍व विभाग के मंत्री रामसूरत राय (Minister of Land Reforms and revenue Ramsurat Rai) के सीमांचल इलाके में घुसपैठ संबंधी बयान पर सियासत तेज हो गई है। एनडीए (NDA) की अहम सहयोगी दल जदयू (JDU) के दो नेताओं ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने तो बड़ी बात कह दी है। उन्‍होंने कहा है कि यूपी चुनाव जीतने को लेकर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। मंत्री को कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए। इससे पहले जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने भी मंत्री के बयान को आधारहीन कहा था। 

loksabha election banner

नीतीश कुमार नकार चुके हैं घुसपैठ की बात 

जदयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि हमारे सीएम नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बिहार में कोई घुसपैठि‍या नहीं है। यदि ये सीएम के बयान को नहीं मानते तो फिर इन्‍हें कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए। ऐसा बयान देकर समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं। दीवारें खड़ी करना चाहते हैं। इसे हमारी सरकार और हमार लीडर नीतीश कुमार किसी हाल में बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। यह सब केवल पॉलिटिकल माइलेज के लिए किया जा रहा है। उनका बयान बेसलेस है। उनकी पार्टी के बहुत सारे नेता उल्‍टे सीधे बयान दे रहे हैं। यह ठीक नहीं है। खालिद अनवर ने कहा कि उत्‍तरप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए वे ऐसी बातें बोल रहे हैं। बिहार में बैठकर यूपी का चुनाव (UP Assembly Election) जीतना चाहते हैं। 

रामसूरत राय ने कही थी सीमांचल इलाके में घुसपैठ की बात 

बता दें कि बुधवार को मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि सीमांचल इलाके में जमकर घुसपैठ हो रहा है। वहां विदेशी मदद से जमीन खरीदी जा रही है। एक साजिश के तहत ऐसा हो रहा है। मठ-मंदिरों की जमीन पर कब्‍जा हो रहा है। इससे देश को नुकसान हो रहा है। लेकिन सरकार घुसपैठियों पर एक्‍शन करेगी। उन्‍हें चिह्नित किया जा रहा है। जो दलाल और स्‍थानीय लोग इस कार्य में लिप्‍त हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.