Move to Jagran APP

Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार आज होगा बंद, तीसरे चरण के लिए मिलेगा सिंबल

Bihar Panchayat Chunav 2021 बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए आज का दिन खास है। पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का दौर खत्‍म हो जाएगा। 23161 पदों के लिए बुधवार को पड़ेंगे वोट कल घर-घर जाकर प्रत्याशी करेंगे मनुहार

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 27 Sep 2021 08:58 AM (IST)Updated: Mon, 27 Sep 2021 08:58 AM (IST)
Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार आज होगा बंद, तीसरे चरण के लिए मिलेगा सिंबल
बिहार पंचायत चुनाव के लिए आज का दिन खास। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। उसके बाद मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से मनुहार करेंगे। बुधवार को 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे। इस दौर में 34 जिलों में 48 प्रखंडों में चुनाव हो रहा है। 6543 मतदान भवन में कुल 9886 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना पहली और दो अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवार (36111 पुरुष और 40,168 महिला) मैदान में हैं। सबसे अधिक मारामारी मुखिया के पद के लिए है। इसके बाद क्रमश: पंचायत समिति सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्‍य या वार्ड सदस्‍य और पंच की बारी आती है। पंच के कई पदों पर तो कोई उम्‍मीदवार ही नहीं मिला है, वहीं कई जगह केवल एक उम्‍मीदवार होने से निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

loksabha election banner

पदवार इतने उम्‍मीदवार आजमा रहे हैं किस्‍मत

जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1204, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए  6279, मुखिया के लिए 6277, वार्ड सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 41405 प्रत्याशी, वार्ड पंच के लिए 17,042 और सरपंच पद के लिए  4072 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। इनमें सरपंच और पंच के पदों के लिए मतदान बैलेट बाक्‍स और बैलेट पेपर के जरिए, जबकि शेष पदों के लिए ईवीएम के जरिए होगा।

तीसरे चरण के प्रत्याशियों में आज बंटेगा चुनाव चिह्न

तीसरे चरण वाले प्रत्याशियों के बीच सोमवार को चुनाव चिह्न बंटेगा। नाम वापसी की समय सीमा 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। इसी दिन मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों को आयोग चुनाव चिह्न बांट देगा। तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होना है। कुल 25,155 पदों पर 83,238 लड़ाकों ने पर्चा भरा है। इसमें 44,307 महिलाएं और 38,931 पुरुष लड़ाके मैदान में कूदे हैं।

सबसे अधिक उम्‍मीदवार ग्राम पंचायत सदस्‍य के लिए मैदान में

सर्वाधिक 44,401 दावेदार ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं। आपको बता दें कि इस श्रेणी के पदों की संख्‍या भी अधिक है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा के अनुसार जिला परिषद सदस्य पद पर 1415, पंचायत समिति सदस्य पद पर 6851, ग्राम पंचायत मुखिया पद पर  7538, ग्राम पंचायत सदस्य पद 44401, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 4427 और पंच पद पर 18606 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.