मुंबई से आई एक काल ने पटना में रोकी लाखों की चोरी, अपना भी सामान छोड़कर भाग निकले अपराधी

चोरों ने गुरुवार देर रात मौर्यालोक परिसर में लगी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की एटीएम को निशाना बनाया। चोर एटीएम से कैश बाक्स को अलग कर चुके थे लेकिन ऐन मौके पर कोतवाली की गश्ती पुलिस पहुंच गई।