बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 7500 पद खाली: काम न होने से जनता परेशान, मंत्री बोले- पदों को भरा जा रहा

विशेष भूमि सर्वेक्षण के लिए लगातार बहालियां हो रही हैं लेकिन स्थायी प्रकृति के कार्यों के निष्पादन के लिए जरूरी पदधारक नहीं हैं। सबसे महत्वपूर्ण अंचलाधिकारी के पद भी खाली पड़े हैं। यह रिक्ति अंचलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता से लेकर जिला स्तरीय अमीन तक है।