बिहार के इस IAS ने बताया था जान का खतरा, मिला कैडर बदलने का आदेश
बिहार के आइएएस जितेंद्र गुप्ता ने खुद के जान का खतरा बताया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कैडर बदलने का आदेश दिया है। ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। बिहार के आइएएस जितेंद्र गुप्ता ने खुद की जान पर खतरा बताया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को बड़ा झटका देते हुए जितेंद्र गुप्ता के कैडर बदलने का आदेश दिया। जितेंद्र गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
गौरतलब है कि घूस लेने के आरोप में बिहार सरकार के निगरानी विभाग ने जितेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया था और फिर बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था। इस मामले में कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि जितेंद्र गुप्ता को घूस केस में गलत तरीके से फंसाया गया और साथ ही उन्हें राज्य में जान का खतरा है। लिहाजा उनका कैडर बिहार से बदल कर हरियाणा कर दिया जाय। याचिका में जितेंद्र गुप्ता के मौलक अधिकार हनन की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: लालू भी बोल रहे हैं केजरीवाल की भाषा, कहा- इवीएम के साथ हो रहा छेड़छाड़
जितेंद्र गुप्ता के मामलेे में आईएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि एसोसिएशन ने जितेंद्र गुप्ता के मामले में आपत्ति जाहिर की थी। उनका साथ दिया था लेकिन कैडर बदलने का मामला उनका व्यक्तिगत है।
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश बोले- बुद्धा स्मृति पार्क से फिर से दुनिया में फैले विपश्यना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।