समीकरण से बन गए मंत्री पर नहीं दे पाते जवाब: किसी से वाक्य पूरा नहीं होता तो किसी के बोलते ही हंस पड़ते हैं सब

बिहार सरकार में कई नेता समीकरण साधने के फेर में मंत्री बन गए लेकिन सदन वे ​जवाब नहीं दे पाते। तेज प्रताप की जगह विधानमंडल के दोनों सदनों में उनके पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के उत्तर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता देते हैं।