Move to Jagran APP

बिहार सरकार के मंत्रियों ने जारी किए संपत्ति के ब्योरे, कोई कार तो कोई हथियार का शौकीन

Bihar Politics बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्‍योरा सार्वजनिक कर दिया है। इसे आप भी देख सकते हैं। बिहार सरकार के उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद कारों के शौकीन हैं तो रामप्रीत पासवान सबसे कम संपत्‍त‍ि वाले हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 06:50 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 03:03 PM (IST)
बिहार सरकार के मंत्रियों ने जारी किए संपत्ति के ब्योरे, कोई कार तो कोई हथियार का शौकीन
बिहार सरकार के मंत्र‍ियों ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्‍योरा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार सरकार के मंत्रियों (Bihar Government Ministers) ने अपनी संपत्ति के ब्योरे (asset details) जारी कर दिए हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) ने गुरुवार को मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सबके ब्योरे में विभिन्नता है। किसी-किसी के पास महंगे आभूषण हैं तो कुछ मंत्री महंगी कारों के शौकीन हैं। एक के पास हथियार भी है। किसी के पास नकदी कम है तो किसी का बैंक खाता समृद्ध है।

loksabha election banner

कारों के शौकीन है उप मुख्यमंत्री तारकिशोर

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy chief minister Tar Kishor Prasad) वाहनों के काफी शौकीन हैं। उनके पास सरकारी वाहनों के अलावा खुद की एक बोलेरो, एक टाटा इंडिगो, एक स्कार्पियो और टोयोटा की इनोवा गाड़ी है। उप मुख्यमंत्री ने यह जानकारी स्वयं की संपत्ति घोषणा में दी है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर हाथ में ज्यादा नकद रखने में विश्वास नहीं करते। उनके पास नकद के रूप में मात्र 44 हजार रुपये ही हैं। इसके अलावा उनके पास 50 ग्राम सोने के जेवर भी हैं जिसकी बाजार में कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये है। तारकिशोर ने कृषि योग्य जमीन का विवरण भी अपनी संपत्ति में दिया है। उनके पास कृषि योग्य करीब आठ एकड़ जमीन है जिसका मूल्य आज करीब 28 लाख रुपये है। उप मुख्यमंत्री का कटिहार में मकान भी है जो करीब पांच हजार स्कवॉयर फीट का और आज इसकी कीमत 85 लाख रुपये होगी।

मंगल के खाते में जमा हैं करोड़ रुपये से ज्यादा

स्वास्थ्य, पथ निर्माण और कला संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के बैंक एकाउंट में एक करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं। जबकि उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय के एकाउंट में करीब 2 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा इन्होंने एक बैंक में टर्म डिपॉजिट के रूप में 28 लाख रुपये जमा किए हैं। मंत्री पांडेय के पास खुद की टाटा सफारी गाड़ी है। मंत्री पांडेय सोने के जेवरों का भी शौक रखते हैं। खुद मंत्री के पास 190 ग्राम गोल्ड है जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये हैं। इनकी पत्नी के पास 570 ग्राम सोना है जिसका बाजार मूल्य 17 लाख से अधिक है।

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के पास है रिवाल्वर

प्रदेश सरकार में शिक्षा और भवन निर्माण विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) अपने पास हथियार भी रखते हैं। अपनी संपत्ति की घोषणा में मंत्री चौधरी ने बताया है कि उनके पास एक रिवाल्वर है जो उन्होंने एक लाख रुपये में खरीदा था। मंत्री के बैंक एकाउंट में 31 लाख रुपये से अधिक हैं तो वहीं उनकी पत्नी नीता काश्कर चौधरी के बैंक एकाउंट में 17 लाख रुपये से अधिक जमा है।

विजेंद्र के पास 15 ग्राम तो पत्नी के पास है 100 ग्राम सोना

प्रदेश की नीतीश सरकार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) के पास 15 ग्राम तो उनकी पत्नी के पास 100 ग्राम सोने के जेवर हैं। मंत्री ने संपत्ति विवरण में बताया है कि उनके पास सोने के जो जेवर हैं उनका मूल्य 75 हजार रुपये है जबकि पत्नी के पास जो जेवर हैं उनका मूल्य पांच लाख रुपये हैं। पत्नी के पास चांदी के भी जेवर हैं। 900 ग्राम के इन जेवर की कीमत 42 हजार रुपये आंकी गई है। मंत्री बिजेंद्र यादव ने बैंक खात में और अन्य निवेश में 1.11 करोड़ रुपये लगा रखे हैं।

पैसों के मामले में पत्नी से पीछे हैं कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप

राज्य के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amrendra Pratap Singh) बैंक में जमा के मामले में पत्नी आशा देवी से पीछे हैं। अमरेंद्र प्रताप के बैंक में जहां उन्होंने करीब 24 लाख जमा कर रखे हैं तो पत्नी आशा के बैंक एकाउंट में 36 लाख रुपये से ज्यादा है। मंत्री के पास खुद की मङ्क्षहद्रा स्कार्पियो गाड़ी है। मंत्री के पास सोने का कोई भी जेवर नहीं परन्तु पत्नी के पास 70 ग्राम सोने के जेवर हैं। जिसका बाजार मूल्य साढ़े तीन लाख रुपये के करीब है।

मंत्रियों में गरीब हैं रामप्रीत पासवान

सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान (Ramprit Paswan) धन के मामले में अन्य मंत्रियों से गरीब है। मंत्री के दो बैंक एकाउंट हैं एक में 22 हजार तो दूसरे में 2.35 लाख रुपये जमा हैं। जबकि उनकी पत्नी के खाते में करीब 88 हजार रुपये जमा हैं। मंत्री पासवान के पास एक एक जीप और एक रेनो क्विड कार भी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.