Move to Jagran APP

पहले twitter पर बना मजाक, बाद में सरकार ने बढ़ाई मुआवजा की राशि

उड़ी आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के परिवारों को बिहार सरकार पांच-पांच लाख रुपये देगी। इतनी कम राशि को लेकर लोगों ने ट्वीट कर बिहार सरकार का जमकर मजाक उड़ाया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 19 Sep 2016 09:00 PM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2016 09:55 PM (IST)
पहले twitter पर बना मजाक, बाद में सरकार ने बढ़ाई मुआवजा की राशि

पटना [वेब डेस्क]। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को बिहार सरकार पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गोपालगंज में की। दूसरी ओर पड़ोसी झारखंड ने 10-10 लाख और उत्तर प्रदेश ने 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। बिहार सरकार की मुआवजा राशि को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश का मजाक बन रहा है।

loksabha election banner

ट्विटर पर अपने पोस्ट में अनामिका सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा कि पांच लाख की रकम तो उनके लालटेन वाले दोस्त ने शहाबुद्दीन की रिहाई के जश्न में खर्च कर दिए। एसएस सिंह ने पूछा कि यह भीख है क्या? एक अन्य ने ट्वीट कर सवाल किया, 'अपनी सुरक्षा में करोड़ों फूंक देते हो और सुरक्षा करने वाले को सुरक्षित नहीं करोगे? शर्म करो...।' एेसे अनेक कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

#UriAttacks में शहीद बिहार के तीन जवानों के आश्रितों को 5 लाख रु, जिला प्रशासन द्वारा सम्मान के साथ अंतिम संस्कार https://t.co/Krzubz8bAB

— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 19, 2016

ट्वीट कर किए कमेंट्स, डालते हैं एक नजर...

@vijay_ahav@: अपनी सुरक्षा में करोड़ों फूंक देते हो और सुरक्षा करने वाले को सुरक्षित नहीं करोगे? शर्म करो, बिहारी भाई अपने ही सेवक से परेशान।

@sssingh21: भिक्षा दे रहे हैं क्या? आप एक अकाउंट खोलिए, हम लोग पैसे देंगे।

‏@monurajni2010: sir एक खिलाडी पदक लाता हैं उसको 5 करोड़ एक जवान को मात्र 5 लाख, कुछ तो शर्म कीजिए।

@Anamika_A_Singh: 5 लाख? इतना तो शहाबुद्दीन के रिहाई पर जश्न मनाने में खर्च कर दिए आपके लालटेन वाले मित्र। ये भी रख लीजिए। अगली बार काम आ जाएंगे।

@skkhera: वोट बैंक होता तो शायद अखिलेश जी की तरह 20-50 लाख और फ़्लैट दे देते। ये तो सैनिक हैं और इनका काम देश के लिए जान देने का ही है।

@snchoudhary68: साहब, अगर ये शहीद जवान न होकर आपके दल का सदस्य होता, तो न जानें 50 लाख मिलता या 1 करोड़। सोचें, वीर जवान देश के ख़ातिर क़ुर्बान हुए।

@panku0710: सारे राज्यों से कम राशि क्यों?

@electricals_ss: ऐसा मत करो इसरत जहां रोएगी...।

@pkjha1980: नकली शराब पी कर मरने वालों को चार लाख और देश की रक्षा करने वाले शहीदों को 5 लाख...

किस राज्य ने दी कितनी मुआवजा राशि, देखिए...

- यूपी : 20 लाख रुपये

- महाराष्ट्र : 15 लाख रुपये

- झारखंड : 10 लाख रुपये

- बिहार : 05 लाख रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.