Move to Jagran APP

बिहार बजट 2018-19: शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य पर पूरा जोर, जानिए

बिहार के वित्तमंत्री सुशील मोदी ने बिहार का इस साल का बजट दोनों सदनों में पेश किया। बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 27 Feb 2018 12:27 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2018 10:21 PM (IST)
बिहार बजट 2018-19: शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य पर पूरा जोर, जानिए

पटना [जेेएनएन]। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानमंडल के दोनों सदनों में वर्ष 2018-19 का 1.76 लाख करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले बार की तुलना में ज्यादा है। विपक्ष के हंगामे के बीच सुशील मोदी ने बजट भाषण पढ़ा और राजद नेता लगातार राज्य सरकार और सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पूरे बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने नारेबाजी की।

loksabha election banner

गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

सुशील मोदी ने बजट भाषण में बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और सात निश्चय की सफलता की विशेष चर्चा की। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि बाढ़ के दौरान सरकार के काम की जितनी सराहना की जाए कम है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल के बजट के आकार में वृद्धि सरकार की उपलब्धि दर्शाती है। मानव श्रृंखला का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने सामाजिक क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किया है।

सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा के लिए 

उन्होंने कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए इस बार शिक्षा मद में सबसे ज्यादा राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य और कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही पथ निर्माण और पुलों के निर्माण पर भी ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि रोडमैप से किसानों को विशेष सहायता मिलेगी।

निबंधन शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी

वित्तमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इस बार बजट में निबंधन शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है। मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। दस हजार दो सौ संतावन करोड़ ऊर्जा के लिए खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के लिए दस हजार पांच सौ पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। क अप्रैल से दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

एक नजर में जानिए कहां क्या होगा खर्च.....
-शिक्षा विभाग के लिए 32125 करोड़ का बजट
-बिहार में तीन निजी विश्ववि्द्यालयों की शुरूआत
-तीन नए सरकारी विश्ववि्द्यालय खुलेंगे
-आइजीआइएमएस में 120करोड़ की लागत से कैंसर संस्थान बनेगा
-ग्रामीण विकास विभाग के लिए 10560 करोड़ का बजट
-ऊर्जा विभाग के लिए 10257 करोड़ का बजट
-राज्य के सभी गांव में बिजली पहुंचाना लक्ष्य
-जल्द ही सभी बसावटों तक बिजली पहुंचाई जाएगी
-गंगा नदी पर 676 करोड़ की लागत से छह लेन पुल
-गंडक नदी पर 663 करोड़ की लागत से पुल बन रहा
-PMAY के तहत पांच लाख से अधिक लोगों को आवास मिला
-बिहार में 40.83फीसदी घरों में शौचालय का निर्माण
-इस साल दस लाख एसएजे जीविका संगठन का लक्ष्य
-दस लाख स्कूली बच्चों को सोलर लैंप दिया जाएगा
-एक अप्रैल से भूमि संबंधित मामलों का अॉनलाइन निपटारा
-मुख्यमंत्री हर घर नल योजना के लिए 1225 करोड़ की राशि
-पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 200 करोड़
-302 करोड़ की लागत से पटना में आइएसबीटी स्टैंड
-पटना से भागलपुर तक गंगा के किनारे जैविक खेती 
-जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रति किसान 6000 रुपये दिए गए
-बिहार में तीन नए कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना होगी
-गैर कर राजस्व में खनन से 1600करोड़ का राजस्व मिला
-केंद्रीय करों में राज्य करों की हिस्सेदारी 65326 करोड़ 
-वर्ष 2018-19में 70 हजार केंद्र कर में हिस्सेदारी संभावित
-वर्ष 2018-19 में शिक्षा पर 36125 करोड़ रुपये होंगे खर्च
-हर घर नल का जल, बिजली, सड़क सरकार का लक्ष्य
जिलों में एएनएम कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज की होगी स्थापना
-राज्य में नए पॉलिटेक्निक कॉलेज का होगा निर्माण
-भागलपुर में गंगा की धारा विक्रमशिला आश्रणी घोषित
-आश्रणी में इस साल से नए मोटर बोट का संचालन होगा शुरू
-राजगीर में साठ करोड़ की लागत से जू सफारी का निर्माण
-वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बड़े कार्यक्रम का होगा आयोजन
-सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में किया काम
-महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है
 

ठीक दो बजे पहुंचे सदन

ठीक दो बजे वित्तमंत्री सुशील मोदी बजट के पिटारे के साथ विधानसभा पहुंचे, सदन में सुशील मोदी के पहुंचने के बाद एनडीेए विधायकों ने उनका गुलाब देकर स्वागत किया। सुशील मोदी के  बजट अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है।उनके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हैं।

बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य का यह पहला बजट होगा। इस साल का बजट पौने दो लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है और इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और गांवों के विकास पर सरकार का पूरा फोकस रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.