पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में भी गिरावट आ गई है। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या से मरीजों की संख्या की रफ्तार अधिक हो गई है। आंकड़ों की बात करें तो रविवार को मिले 404 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11860 हो गयी है। बिहार में मृतकों की संख्या 95 पहुंच गई है। अभी तक मिले मरीजों में 8765 स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार को मिले 404 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के रविवार के अपडेट के अनुसार 6799 जांच में राज्य के 37 जिलों में 404 नए मरीज मिले हैं। सर्वाधिक 52 मामले बेगूसराय में मिले हैं। 45 नए मामलों के साथ मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है। पटना में भी 38 नए मामले मिले हैं। वैशाली व भोजपुर में क्रमश: 29 और 22 नए मामले मिले हैं।
रविवार को मिले कोरोना के नए मामले, एक नजर
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से बिहार में रिकवरी रेट करीब 74.09 फीसद है।
शनिवार को मिले संक्रमितों की जिलेवार संख्या
इसके पहले शनिवार को मिले संक्रमितों का आंकड़ा नीचे दिा जा रहा है। आइए डालते हैं नजर...
औरंगाबाद-2
बांका-2
भागलपुर-14
भोजपुर-20
बक्सर-2
दरभंगा-14
गया-34
गोपालगंज-13
जमुई-1
लखीसराय-1
शेखपुरा-1
समस्तीपुर-2
कैमूर-3
किशनगंज-4
वैशाली-5
मुंगेर-5
मधुबनी-5
नवादा-6
मधेपुरा-6
रोहतास-7
खगडिय़ा-16
नालंदा-19
पश्चिमी चंपारण-21
पटना-24
सारण-24
मुजफ्फरपुर-44
सहरसा-53
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप