Move to Jagran APP

बिहार ने नगालैंड को 273 रनों से हराया, आशुतोष का इस सत्र में सर्वाधिक विकेट

रणजी ट्राफी मैच में बिहार ने नगालैंड को 273 रन से हरा दिया है। बिहार के आशुतोष अमन 51 विकेट के साथ इस रणजी ट्राफी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 25 Dec 2018 02:05 PM (IST)Updated: Tue, 25 Dec 2018 02:05 PM (IST)
बिहार ने नगालैंड को 273 रनों से हराया, आशुतोष का इस सत्र में सर्वाधिक विकेट
बिहार ने नगालैंड को 273 रनों से हराया, आशुतोष का इस सत्र में सर्वाधिक विकेट

पटना, जेएनएन। मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रहमतउल्लाह शाहरूख की बेहतरीन पारी (107 रन, 155 गेंद) के बाद विवेक (5 विकेट) और आशुतोष अमन (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी से बिहार की टीम ने नगालैंड को 173 रन पर आल आउट कर 273 रन से बड़ी जीत दर्ज की। बड़ी बात ये है कि नगालैंड के 173 रन में 100 रन अकेले आर जानथन ने बनाया। वहीं बिहार के आशुतोष अमन 51 विकेट के साथ इस सत्र में रणजी ट्राफी में विकेट लेने में टाप पेजीशन पर आ गए हैं।

loksabha election banner

वहीं सोमवार को मोइनुल हक स्टेडियम में सोमवार का दिन बिहार के खिलाड़ियों के नाम रहा। सबसे पहले रहमतउल्लाह ने शतक और विकेटकीपर विकास रंजन (53 रन) ने अर्धशतक जमाया। इससे बिहार ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, जिससे दिन का खेल खत्म होने तक नगालैंड ने 112 रन बनाने में सात विकेट गंवा दिए थे। नगालैंड को अभी भी जीत के लिए 335 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास महज तीन विकेट बचे हैं। दूसरी पारी में एक समय उसके सात विकेट 50 रन पर गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि बिहार तीसरे ही दिन लगातार चौथी जीत दर्ज कर लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। पहली पारी की तरह नगालैंड के कप्तान आर. जोनाथन (नाबाद 57 रन) एक छोर पर डटे रहे और इनाकाटो के साथ आठवें विकेट के लिए 62 रनों की साङोदारी कर चौथे दिन तक के लिए हार को टाल दिया।

रहमत ने जमाया मैच में रंग

सुबह तीन विकेट पर 253 रन से आगे खेलते हुए बिहार ने सबसे पहले कल के नाबाद बल्लेबाज मंगल महरूर को गंवाया। मंगल दोहरे शतक से चूक गए और 177 रनों की उनकी लाजवाब पारी का अंत अबरार काजी ने किया। इस बीच रहमत ने रणजी में अपना पहला शतक जमाया, जिसकी उन्हें सख्त दरकार थी। हालांकि वे अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और 107 रन बनाकर तहमीद का शिकार बने। रहमत और मंगल के प्रहार से हतोत्साहित नगालैंड के गेंदबाजों पर बाद में उत्कर्ष आनंद, विकास रंजन और विवेक टूट पड़े। आखिरकार कप्तान बाबुल ने विकास के अर्धशतक बनते ही पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।

शुरू से ही लड़खड़ाया नगालैंड

447 रनों के लक्ष्य के समक्ष नगालैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज विवेक ने शुरू के तीन बल्लेबाजों को महज 22 रन पर चलता किया तो आशुतोष भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने फटाफट तीन विकेट लेकर विपक्षी की दुर्गति ही नहीं की, बल्कि इस रणजी सत्र में मेघालय के गुरिंदर के 47 विकेट को पार कर शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया। देखते ही देखते 50 रन पर नगालैंड के सात विकेट गिर गए थे। इसके बाद जोनाथन ने एक छोर को संभाला और इनाकाटो के साथ यह दिखाया कि वे जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं।

शाहरूख ने खेली 107 रनों की पारी, तेज गेंदबाज विवेक की घातक गेंदबाजी, नगालैंड की दूसरी पारी लड़खड़ाई, 112/7मंगल महरूर ने तोड़ा अमिकर दयाल का रिकॉर्डपटना में नगालैंड के साथ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार के मंगल महरूर ने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए अमिकर दयाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंगल ने कल डेव्यू मैच में शतक जमाया था। सोमवार को तीसरे दिन महरूर ने बिहार की ओर से डेव्यू मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का अमिकर दयाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दयाल ने 23 जनवरी 1986 को बंगाल के खिलाफ रांची में 174 रन की पारी खेली थी, जबकि मंगल ने 177 रन बनाकर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दयाल के साथ उस मैच में बलदेव सिंह गोसाईं ने नाबाद 111 और राजीव देवड़ा ने 104 रन बनाए थे। उस पारी में एक नंबर पर राजीव, दो पर दयाल और तीन पर बलदेव ने बल्लेबाजी की थी।संक्षिप्त स्कोर बिहार पहली पारी : 150 रन, नगालैंड पहली पारी : 209 रन, बिहार दूसरी पारी : आठ विकेट पर 505 रन, घोषित, 117 ओवर, बाबुल 39, मंगल महरूर 177, केशव 26, रहमतउल्लाह 107, उत्कर्ष 46, विकास रंजन नाबाद 53, विवेक नाबाद 28, रचित 2/89, अबरार काजी 5/97, तहमीद 1/131, नगालैंड दूसरी पारी : सात विकेट पर 112 रन, 28 ओवर, इमलीवती 12, जोनाथन नाबाद 57, तहमीद 14, इनाकाटो नाबाद 18, विवेक 4/61, आशुतोष अमन 3/26।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.