Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav in Trouble: लालू यादव को लेकर मांझी व मुकेश सहनी का खुलासा- NDA सरकार गिराने को ले उन्‍हें भी किए थे फोन

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2020 02:50 PM (IST)

    आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर जीतन राम मांझी एवं मुकेश सहनी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा है कि लालू उनसे भी संपर्क करने के लिए फोन रहे थे। इन आरोपों से सुशील मोदी के लालू द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के आरोप को बल मिला है।

    Hero Image
    आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल तस्‍वीर।

    पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। बिहार में नवगठित राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार को गिराने की कोशिश के तहत राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के फाेन कॉल की एक और कहानी समाने आई है। हिन्दुस्‍तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) तथा विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि लालू प्रसाद यादव उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वे लगातार फोन कर रहे थे। मांझी व सहनी के आरोपों से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी (Ex Dy.CM and BJP Leader Sushil Modi) के उस आरोप को बल मिला है, जिसमें उन्‍होंने लालू प्रसाद यादव द्वारा विधानसभा स्‍पीकर (Speaker) के निर्वाचन में विधायकों की खरीद-फरोख्‍त (Horse Trading) का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललन के बाद अब मांझी व साहनी ने लगाए आरोप

    विदित हो कि लालू प्रसाद यादव द्वारा बीजेपी विधायक ललन पासवान (BJP MLA Lalan Paswan) को फोन कर स्‍पीकर के निर्वाचन के दौरान अनुपस्थित हो जाने को कहा गया था। सुशील मोदी ने इसका ऑडियो ट्वीट किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेल में रहते हुए लालू प्रसाद यादव के फोन से बात करने के कथित ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच अब इस मामले में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी भी कूद गए हैं। दोनों नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें भी लालू प्रसाद यादव ने फोन किए थे।

    मांझी बोले: मुख्‍यमंत्री बनाने तक का दिया था प्रलोभन

    बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जेल से दर्जनों बार फोन किया। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और उनके विधायकों को मंत्री बनाने तक के प्रलोभन दिए। मांझी ने कहा कि लालू की ये आदत रही है। वे दबाव बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने मेरे परिवार के सदस्यों को भी कई बार फोन किया और दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, कोई उनके प्रलोभन में फंसने वाला नहीं है।

    सहनी ने कहा: मेरे पास भी आए लालू यादव के फोन

    वीआइपी के अध्यक्ष और पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने भी कहा कि उनके पास भी लालू प्रसाद यादव के फोन कॉल आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जवाब देना था, दे दिया। साहनी ने कहा कि लालू की पार्टी को पीठ में खंजर मारने की आदत है। वे खुद इसका शिकार हो चुके हैं। मुकेश सहनी ने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार किया।

    आरजेडी की सफाई: बेबुनियाद आरोप लगाते हैं मांझी

    इस मामले में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने भी सफाई दी है। उन्‍होंने कहा है कि जीतन राम मांझी जैसे नेता की बात का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। मांझी की आदत है कि वे इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। हर चुनाव के पहले पाला बदलते हैं और परिवार की राजनीति करते हैं।