Patna: राजधानी का ही बुरा हाल, कहीं ATM बंद तो कहीं कैश आउट; पैसा निकालने के लिए भटकते रहे उपभोक्ता

ATMs Closed or Cash Out in Patna राजधानी में एटीएम के बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। सप्ताह के पहले दिन ही पटना के पाटलिपुत्र पटेल नगर राजीव नगर बोरिंग रोड रुकनपुरा राजाबाजार जगदेवपथ कंकड़बाग इलाके में उपभोक्ताओं को पैसे निकालने के लिए कई चक्कर लगाने पड़े।