Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा में 325 पदों पर बहाली के लिए आए 7.5 लाख आवेदन, ठग हुए सक्रिय

बिहार विधानसभा में 325 पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें ठगों की सक्रियता की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 24 Nov 2018 01:20 PM (IST)Updated: Sat, 24 Nov 2018 04:40 PM (IST)
बिहार विधानसभा में 325 पदों पर बहाली के लिए आए 7.5 लाख आवेदन, ठग हुए सक्रिय
बिहार विधानसभा में 325 पदों पर बहाली के लिए आए 7.5 लाख आवेदन, ठग हुए सक्रिय

पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार विधानसभा में विभिन्न संवर्गों के 325 पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए साढ़े सात लाख से अधिक आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा ग्र्रुप डी के लिए पांच लाख सात हजार 687 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।

loksabha election banner

बिहार विधानसभा के इतिहास में नियुक्तियों में पारदर्शिता बरतने के लिए पहली बार किसी बाहरी एजेंसी से प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक में शुक्रवार को स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ठगी की सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

स्पीकर को ऐसी सूचना मिली है कि नियुक्ति कराने के नाम पर आवेदकों से ठगी की जा रही है। स्पीकर के कुछ करीबी तो कुछ रिश्तेदार बनकर आवेदकों से पैसे ऐंठ रहे हैं। चौधरी ने मीडिया से आग्र्रह किया कि ठगी करने वालों को पकडऩे में मदद करें।

उन्होंने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया में विधानसभा सचिवालय की कोई भूमिका नहीं है। यह काम देश की एक प्रतिष्ठित एजेंसी से कराया जा रहा है, जो लोकसभा में भी ऑनलाइन परीक्षाएं लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करती है।

बिहार विधानसभा ने इसी साल सेवा नियमावली को बदला है। उसके तहत ही सारी भर्तियां की जा रही हैं। विधानसभा में पहले अफसरों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया नहीं थी। इसके चलते लिपिक स्तर के कर्मचारी प्रोन्नत होकर अधिकारी संवर्ग में आ जाते थे।

नई नियमावली के तहत अब सेक्शन अफसरों की नियुक्ति बिहार लोकसेवा आयोग के जरिए कराई जा रही है। इस बार 25 सेक्शन अफसर और दो जनसंपर्क पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया राज्य लोकसेवा आयोग पूरी कर रहा है। स्पीकर ने दावा किया कि भर्तियों को लेकर इस बार किसी तरह की धांधली का आरोप नहीं लगने देंगे। 

ऑनलाइन पूछे गए 741 सवाल 

सदन में सार्थक विमर्श को प्रोत्साहित करने के लिए मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए स्पीकर ने बताया कि पहली बार विधानसभा में ऑनलाइन सवाल पूछने की व्यवस्था की गई है। अभी तक 741 सवाल ऑनलाइन आए हैं। जवाब भी ऑनलाइन दिए जाएंगे।

रविवार को भी सदस्यों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं। स्पीकर ने कहा कि विधानसभा सचिवालय में क्वेश्चन रिप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम के तहत जिन विभागों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिए हैं, उनसे रविवार तक दोबारा मांगा गया है। सबसे बेहतर प्रदर्शन पथ निर्माण विभाग का है। उसने कुल 23 में से 20 सवालों का जवाब दे दिया है। 

किस पद के लिए कितनी रिक्तियां

पद : रिक्तियां : आवेदन 

ग्र्रुप डी : 140 : 5,07,687

प्रतिवेदक : 55 : 6,379

कनीय लिपिक : 60 : 70,120

सहायक संवर्ग : 70 : 1,68,000

कुल : 325 : 7,52,186


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.