Move to Jagran APP

Ambedkar Death Anniversary: पुण्‍यतिथि पर याद किए जा रहे अंबेडकर, RSS की बैठक का समापन, जानिए पटना में आज के प्रमुख कार्यक्रम

आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्‍यतिथि पर याद किया जा रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस की बैठक के सिलसिले में पटना में हैं। सुशील मोदी आज राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे। पटना के प्रमुख कार्यक्रमों को जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 06 Dec 2020 06:04 AM (IST)Updated: Sun, 06 Dec 2020 09:43 AM (IST)
Ambedkar Death Anniversary: पुण्‍यतिथि पर याद किए जा रहे अंबेडकर, RSS की बैठक का समापन, जानिए पटना में आज के प्रमुख कार्यक्रम
बाबासाहेब अंबेडकर, मोहन भागवत एवं सुशील मोदी। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, जेएनएन। पटना के 50 से अधिक केंद्रों पर आज बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एवं बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराम अंबेडकर की पुण्‍यतिथि (Death Anniversaty of Baba Saheb Ambedkar) पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) की दो दिवसीय बैठक का समापन होगा, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) बिहार-झारखंड प्रांत क्षेत्र की आगामी रणनीति तय करेंगे। राज्‍यसभा उपचुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्‍याशी सुशील मोदी (Sushil Modi) को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। आइए डालते हैं नजर, पटना में आयोजित प्रमुख कार्यक्रमाें पर।

loksabha election banner

पटना में आज के प्रमुख कार्यक्रम

संघ प्रमुख आज तय करेंगे बिहार-झारखंड प्रांत क्षेत्र की आगामी रणनीति

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को बिहार-झारखंड प्रांत क्षेत्र का आगामी कार्यक्रम तय करेंगे। इसके अलावा शीर्ष कार्यकर्ताओं को आगामी जिम्मेदारी भी सौपेंगे। इसके साथ संघ की दो दिवसीय बैठक का समापन होगा।

आज निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे सुशील मोदी

राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को रविवार को विधिवत निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। विधानसभा, लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे सुशील मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन जाएंगे, जो चारों सदनों के सदस्य होंगे। इससे पहले राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ही चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। सुशील मोदी बिहार बीजेपी के पहले नेता होंगे जो चारों सदन के सदस्य बनने का तमगा हासिल करेंगे।

डॉ.भीमराव अंबेदकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेदकर की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेदकर की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया है।

न्यायिक सेवा व दारोगा की परीक्षाएं

बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से रविवार को परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनके लिए राजधानी पटना में करीब 50 केंद्र बनाएं गए हैं। बीपीएसएससी की ओर से ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जबकि, 31वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा सुबह 11:30 बजे से है। इन परीक्षाओं को लेकर राजधानी में लगभग एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों एवं स्‍वजनों की भीड़ होगी।

आयुष डॉक्‍टरों का विरोध-प्रदर्शन

आइएमए के खिलाफ आयुष चिकित्सकों का पैदल मार्च। आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को दी गई सर्जरी की अनुमति का विरोध कर रहे इंडियन मेडिकल असोसिएशन के खिलाफ आयुर्वेद समेत अन्य चिकित्सा पद्धतियों के डॉक्टर अपराह्न दो बजे बुद्ध मूर्ति से कारगिल चौक तक पैदल मार्च करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.