बिहार के कृषि मंत्री रखते हैं 500 रुपये वाला मोबाइल, राजद कोटे से मिला था पद, इंजीनियरिंग की ले चुके डिग्री

सर्वजीत राजद के विधायक और उसी कोटे से नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री हैं। कृषि विभाग की सभी सुविधाएं एप पर आधारित हैं। किसान सम्मान से लेकर खाद-बीज तक का अनुदान कृषि विभाग के एप पर आवेदन करने पर ही मिलता है।