Move to Jagran APP

संसद की सीढ़ी चढ़नेवाले बिहार के 82 फीसद सांसद दागदार

संसद की सीढ़ी चढ़ने वाले बिहार के नवनिर्वाचित 40 सांसदों में से 32 के दामन पर दाग

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 May 2019 11:59 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2019 11:59 PM (IST)
संसद की सीढ़ी चढ़नेवाले बिहार के 82 फीसद सांसद दागदार
संसद की सीढ़ी चढ़नेवाले बिहार के 82 फीसद सांसद दागदार

श्रवण कुमार, पटना। संसद की सीढ़ी चढ़ने वाले बिहार के नवनिर्वाचित 40 सांसदों में से 32 के दामन पर दाग लगे हैं। इनमें से 22 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस लिहाज से बिहार के 82 फीसद सांसदों का रिकॉर्ड आपराधिक है। 56 फीसद पर गंभीर मामले हैं। सांसदों के आपराधिक रिकॉर्ड का यह ग्राफ 2014 की तुलना में ऊपर जा रहा है। 2014 में 40 में से 28 सांसद दागी थे। इनमें 18 पर गंभीर मामले दर्ज थे। आपराधिक रिकॉर्ड का यह आंकड़ा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वॉच ने प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के दौरान दिए गए शपथपत्र के विश्लेषण के बाद जारी किया है। हालांकि इस रिपोर्ट में सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान के शपथपत्र का विश्लेषण नहीं किया जा सका है। 39 सांसदों के शपथपत्रों के आधार पर विश्लेषण रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार इलेक्शन वॉच के संयोजक राजीव कुमार और अधिवक्ता बीके सिंह ने दी।

loksabha election banner

रिपोर्ट के अनुसार लोजपा और कांग्रेस के शत-प्रतिशत सांसदों का ट्रैक आपराधिक है। लोजपा के सभी छह और कांग्रेस के एकमात्र सांसद पर आपराधिक मामले हैं। हालांकि इनमें गंभीर आपराधिक मुकदमा सिर्फ लोजपा के तीन सांसद पर ही है। जदयू के 13 और भाजपा के 12 सांसदों पर भी मामले दर्ज हैं। इनमें से जदयू के आठ और भाजपा के 11 पर आपराधिक मुकदमा है। बेदाग बचे जो सांसद हैं, वे हैं- पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव। दोनों ही भाजपा के हैं। इनके अतिरिक्त भाजपा के दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर भी किसी तरह का कोई मामला नहीं है। जदयू के गोपालगंज सांसद आलोक सुमन, भागलपुर सांसद अजय मंडल , नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार का दामन भी चकाचक है।

रिपोर्ट में आर्थिक द़ष्टिकोण से भी विश्लेषण किया गया है। जीते सांसदों में 33 अर्थात 83 प्रतिशत करोड़पति हैं। वैशाली की लोजपा सांसद वीणा देवी सबसे धनी हैं। इनकी संपत्ति 33 करोड़ 72 लाख 84 हजार 632 रुपये की है। इनकी देनदारी भी सर्वाधिक 11 करोड़ 20 लाख 89 हजार 220 रुपये है। इनके बाद भाजपा की शिवहर सांसद रमा देवी और मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर के धनवान प्रत्याशी हैं। सबसे कम संपत्ति वाले अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह हैं। इनके पास 50 लाख 10 हजार 577 रुपये की संपत्ति है। जीते 40 सांसदों में दो आठवीं पास, छह दसवीं पास, तीन बारहवीं पास, तेरह स्नातक, छह स्नातक प्रोफेशनल, आठ पोस्ट ग्रेजुएट और एक डॉक्टरेट हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.