Move to Jagran APP

Bihar Politics: भाजपा ने कहा- संविधान तो दाढ़ी रखने के लिए भी नहीं कहता, इसे क्‍यों नहीं छोड़ देते

Bihar Politics बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) के समापन पर वंदे मातरम गाने से एआएमआइएम (AIMIM) के विधायकों के इंकार पर सियासत थम नहीं रही। इसको लेकर अपनी सहयोगी पार्टी के विचार के उलट जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बयान भी दिया था।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 07:22 AM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 02:56 PM (IST)
Bihar Politics: भाजपा ने कहा- संविधान तो दाढ़ी रखने के लिए भी नहीं कहता, इसे क्‍यों नहीं छोड़ देते
बिहार विधानसभा में शुरू हुआ विवाद अब तक समाप्‍त नहीं। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना,  राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) के समापन पर वंदे मातरम गाने से एआएमआइएम (AIMIM) के विधायकों के इंकार पर सियासत थम नहीं रही। भाजपा के विधायकों और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष राजीव रंजन ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। राष्ट्रगीत को लेकर चल रही सियासत (Politics on National Anthem) पर बिफरते हुए राजीव रंजन ने रविवार को जारी बयान में कहा कि बात-बात में वंदे मातरम और जन-गण-मन का अपमान आजकल नकली सेक्युलरों के लिए फैशन बन गया है। राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान इस देश की अस्मिता का प्रतीक है। देश के टुकड़े करने का ख्वाब देखने वाले कुछ जिन्नावादी और जेहादी मानसिकता के लोगों को इससे एलर्जी होना स्वाभाविक है। इससे चंद वोटों के लिए उनकी धुन पर नाचने वाले जयचंदों की भी पहचान हो जाती है। 

loksabha election banner

सभी धर्मों के लोग थे आजादी के दीवाने

रंजन ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने इससे प्रेरणा लेकर अपने प्राण देश पर कुर्बान कर दिए। आजादी के उन दीवानों में सभी धर्मों के लोग शामिल थे, लेकिन कभी भी राष्ट्रप्रेम के प्रदर्शन से उनका धर्म आहत नहीं हुआ। आज जो लोग संविधान की दुहाई देते हुए राष्ट्रगान से इंकार कर रहे हैं, वे बताएं कि संविधान तो शेरवानी पहनने, अरबी नाम और दाढ़ी रखने के लिए भी नहीं कहता। तो फिर वह इन्हें भी क्यों नहीं छोड़ देते?

जदयू नेता ने किया था ओवैसी के विधायकों का समर्थन 

बता दें कि एआइएमआइएम के विधायक अख्‍तरुल इमान ने राष्‍ट्रगीत गाने से इंकार करते हुए  कहा था कि संविधान में इसकी चर्चा नहीं है। बाद में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अख्‍तरुल इमान का समर्थन किया था। उन्‍होंने हा था कि गीत गाना राष्‍ट्रभक्ति नहीं है। राष्‍ट्रभक्ति है अपनी ड्यूटी करना। जबरन किसी पर इसे थोपा नहीं जा सकता। उन्‍होंने यह भी कहा कि जन गण मन तो सभी को याद है लेकिन राष्‍ट्रगीत नहीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.