Move to Jagran APP

WATCH VIDEO: व्‍यस्‍त हाइवे पर भरभरा कर गिरा तीन मंजिला मकान, बिहार में पटना-गया NH पर हादसा

WATCH Video House Collapsed on Busy Road in Bihar बिहार के जहानाबाद में तीन मंजिला मकान बुधवार की दोपहर अचानक भरभरा कर मुख्‍य सड़क पर गिर गया। हादसे के वक्‍त भी इस सड़क से वाहनों का आवागमन जारी था। यह हादसा पटना-गया-डोभी राष्‍ट्रीय राजमार्ग (Patna-Gaya-Dobhi National Highway) पर हुआ।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 05:38 PM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 05:43 PM (IST)
WATCH VIDEO: व्‍यस्‍त हाइवे पर भरभरा कर गिरा तीन मंजिला मकान, बिहार में पटना-गया NH पर हादसा
जहानाबाद में हटाया जा रहा ध्‍वस्‍त मकान का मलबा। जागरण

मखदुमपुर (जहानाबाद), संवाद सहयोगी। House Collapsed on Busy Road in Bihar: बिहार के जहानाबाद जिले में तीन मंजिला मकान बुधवार की दोपहर अचानक भरभरा कर मुख्‍य सड़क पर गिर गया। हादसे के वक्‍त भी इस सड़क से वाहनों का आवागमन जारी था। यह हादसा पटना-गया-डोभी राष्‍ट्रीय राजमार्ग (Patna-Gaya-Dobhi National Highway) पर हुआ। मकान ध्‍वस्‍त होने के बाद इसका पूरा मलबा सड़क पर आ गया। मकान के क्षतिग्रस्‍त होने की आशंका पहले ही घर वालों को हो गई थी और वे बाहर निकल आए थे। हालांकि इस हादसे में काफी नुकसान हुआ है। मकान के सड़क पर गिरने से ठीक पहले एक ट्रक वहां से निकला। पूरा वीडियो आपको भी डरा देगा।

loksabha election banner

मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में एक तीन मंजिला मकान बुधवार को अचानाक धाराशायी हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला मकान में काजल रेडिमेड कपड़ा दुकान चलती थी।

हादसे से कुछ देर पहले ही हो गया था अहसास

घटना के कुछ समय पहले ही मकान के धीरे-धीरे सड़क की ओर झुकने का अहसास उसमें रहने वाले लोगों को हो गया था। इसके बाद आसपास एवं उस मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल कर सुरक्षित स्‍थान पर चले गए। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई, जिसके बाद इलाके में विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया। कुछ समय बाद उक्त मकान एनएच सड़क की ओर धाराशायी हो गया।

सामने आई प्रशासन की लापरवाही

इस हादसे के कारण सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित हो गया। प्रशासन की ओर से धाराशायी मकान के मलबे को हटाकर यातायात व्यवस्था चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि मकान की बुनियाद कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। हादसे का अंदेशा होने के बाद भी सड़क पर वाहनों की आवाजाही होते रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.