Move to Jagran APP

पाटलिपुत्र स्‍टेशन पर लगातार दूसरे दिन पकड़ाये तस्‍कर, गुवाहाटी राजधानी से मिला दो किलो सोना

Crime in Patna पाटलिपुत्र स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन पकड़े गए सोना तस्कर मुंबई के दो तस्‍कर अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर दिल्ली ले जा रहे थे सोना के 12 बिस्किट गुवाहाटी राजधानी को रोककर आरपीएफ ने ली हर यात्री की तलाशी

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 09:04 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 09:04 AM (IST)
पाटलिपुत्र स्‍टेशन पर लगातार दूसरे दिन पकड़ाये तस्‍कर, गुवाहाटी राजधानी से मिला दो किलो सोना
तस्‍करों के पास से बरामद सोना दिखाते आरपीएफ और डीआरआइ के अधिकारी। जागरण

पटना, जेएनएन। पटना के रास्‍ते सोना तस्‍करी (Gold Smuggling) के मामले बेतहाशा बढ़ गये हैं। हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने भी आये हैं। गुरुवार की देर रात को आरपीएफ (RPF) व डीआरआई (DRI) की संयुक्त टीम ने लगातार दूसरे दिन पाटलिपुत्र स्टेशन (Patliputra Station) पर डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से आ रही 02423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन (Rajdhani Special Train) में छापेमारी कर दो युवकों को सोने की 12 बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया। बिस्कुट का वजन जब किया गया तो दो किलो निकला। बरामद सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ दो लाख से अधिक बताई जा रही है। बरामद सोना व गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को डीआरआई अपने साथ ले गई है।

loksabha election banner

ट्रेन के पटना पहुंचते ही चारों तरफ से घेर लिया गया

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल ने बताया कि डीआरआई की ओर से सूचना दी गई कि  डिब्रूगढ़  से आ रही 02423 गुवाहाटी राजधानी से सोना लाया जा रहा है। ट्रेन जैसे ही पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची आरपीएफ  ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया। स्टेशन प्रबंधक को मेमो देकर ट्रेन की तलाशी ली गई। इस दौरान जो भी यात्री यहां उतर रहे थे, उनकी भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ए-1 कोच में यात्रा कर  रहे  रवि कुमार की कमर में कुछ सामान छिपाकर रखा होने का संदेह हुआ। तत्काल उसकी गहन तलाशी ली गई तब उसकी अंडरपैंट से सोने की छह बिस्कुट बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर एच-1 कोच में  सवार सुनील कुमार राजू की भी तलाशी ली गई। उसके पास से भी  सोने की छह बिस्कुट बरामद किया गया।

मुंबई के थाणे के रहने वाले हैं पकड़े गये दोनों तस्‍कर

पकड़े गये दोनों तस्‍कर मुंबई के थाणे के रहने वाले हैं। दोनों ने अपने आपको कैरियर बताया। दोनों इसके पहले भी कई बार सोना लेकर मुंबई जा चुके हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग गुवाहाटी (Guwahati) से दिल्ली (Delhi) और दिल्ली से मुंबई (Mumbai) सोना लेकर जाते हैं। उनलोगों का  दिल्ली से पहले ही टिकट लिया रहता है। दोनों को डीआरआई की ओर से शुक्रवार को विशेष न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा। लगातार दूसरे दिन सोना के मिलने से स्वर्ण तस्करों में खलबली मच गया है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि तस्कर अब रास्ता बदलकर जाने की कोशिश करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.