Move to Jagran APP

बिहार के 17 शिक्षकों को मिला राजकीय पुरस्कार

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बुधवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 17 शिक्षकों को सम्मानित किया।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 09:48 AM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 11:15 PM (IST)
बिहार के  17 शिक्षकों को मिला राजकीय पुरस्कार
बिहार के 17 शिक्षकों को मिला राजकीय पुरस्कार

पटना [राज्य ब्यूरो]। शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने पटना स्थित एसकेएम हॉल में आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 17 शिक्षकों को सम्मानित किया। आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। 

loksabha election banner

शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 17 शिक्षकों का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए किया गया। जो शिक्षक चयनित किए गए उनमें प्राथमिक और मध्य स्कूलों के 14 और हाई और प्लस टू स्कूल के तीन शिक्षक हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुक्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था करेगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में  डिजिटल क्लास रुम खोले जायेंगे। 9से 11 वीं के छात्रों के लिए होगी व्यवस्था, इंटर पास छात्राओं को सरकार देगी 10 हजार रुपये। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल वेतन भोगी कर्मचारी नहीं हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि बिहार के विद्यालयों में नामांकन बढ़ा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा बजट की राशि 4261 करोड़ से बढ़कर 34 हजार करोड़ हो गयी है।

सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सत्र की औपचारिकता के बाद शिक्षकों के साथ ही शिक्षक कल्याण कोष में सबसे ज्यादा राशि जमा करने वाले तीन जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार आयोजित समारोह में नालंदा को पहला, पटना को दूसरा और पश्चिम चंपारण को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के अंत में पटना के 14 अलग-अलग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। 

इन शिक्षकों का सम्मान 

1. नागेंद्र यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय जितवारुपर, रहिका, जिला मधुबनी

2. ममता पांडेय, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, राजकीय मध्य विद्यालय चांदमारी कन्या, मोतिहारी 

3. ब्रजेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय बिचला तेलपा, छोटा तेलपा, छपरा सदर, सारण

4. प्रेमनाथ गोंसाई, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय महथा, लदनिया, जिला मधुबनी

5. कृष्णानंद कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बालिका मध्य विद्यालय कुमहारी, कदवा, जिला कटिहार

6. शिवकुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य वि, कोहरा, योगापट्टी, प. चंपारण

7. राजेश कुमार, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत, सिरदला, शेरपुर, नवादा

8. सुनील राम, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य वि, सनथुआ, रफीगंज, औरंगाबाद

9. विवेक कुमार, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय मानिकपुर, कोठिया कुर्था अरवल

10. विवेक दुबे, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी, कटिहार

11. मुश्ताक आलम, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय धामा, रानीगंज अररिया

12. कुमारी पूनम, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय पसनदपुरा, बरौनी, बेगूसराय

13. मीरा कुमारी ,प्रधानाध्यापक, मध्य वि, शुभंकरपुर, दरभंगा

14. नुसरत खातून, पंचायत शिक्षक प्राथमिक वि, पंचायत भवन महसौल सीतामढ़ी

हाई स्कूल 

1. सुधीर कुमार राय, प्रधानाध्यापक, गणेश बीके साहू इंटर कॉलेज वारिसलीगंज नवादा

2. डॉ. जगनारायण सिंह, सहायक शिक्षक, बलदेव इंटर कॉलेज, दानापुर कैंट, दानापुर

3. अलका वर्मा, प्रधानाध्यापिका, रामकृष्ण भुवनेश्वरी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणीगंज, सुपौल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.