Move to Jagran APP

अकबरपुर के 301 बूथों पर मतदान आज, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे चरण के तहत जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। 19 पंचायतों में कुल 582 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 1 लाख 79 हजार 147 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 09:48 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 09:48 PM (IST)
अकबरपुर के 301 बूथों पर मतदान आज, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
अकबरपुर के 301 बूथों पर मतदान आज, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

संवाद सहयोगी, नवादा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे चरण के तहत जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। 19 पंचायतों में कुल 582 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 1 लाख 79 हजार 147 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है। जिसमें जिले के वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सुपर जोन में एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं जोनल पदाधिकारी के रूप में डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह, वरीय उपसमाहर्ता राजव‌र्द्धन, रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष व एलआरडीसी रजौली मो. जफर हसन को जवाबदेही दी गई है। प्रखंड क्षेत्र में 38 सेक्टर और 19 स्थानों पर ईवीएम कलस्टर बनाए गए हैं। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी वैभव चौधरी और मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार रहेंगे। एसएसबी कैंप फतेहपुर, नेमदारगंज बाजार, अकबरपुर थाना के सामने और मस्तानगंज बाइपास में वाहन जांच की व्यवस्था है। इन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सीमाओं को भी सील किया गया है।

loksabha election banner

---------------------

110 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन

- बता दें कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक पुरुष और तीन महिला समेत कुल चार प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन हुआ है। इसी प्रकार ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 37 पुरुष एवं 69 महिला यानि कुल 106 पद पर निर्विरोध चयन हुआ है। इस प्रकार कुल 110 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुक हैं। इसके उपरांत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या मुखिया पद के लिए 70 पुरुष व 86 महिलाएं कुल 156, पंचायत समिति सदस्य के लिए 54 पुरुष व 96 महिलाएं कुल 150, सरपंच पद के लिए पुरुष 49 व महिलाएं 51 कुल 100, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष 483 व महिलाएं 601 कुल 1084, ग्राम कचहरी पंच के लिए 128 पुरुष व 158 महिलाएं कुल 286 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

----------------------

तीन स्थानों पर काम करेगा नियंत्रण कक्ष

- शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तीन स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। आइसीडीएस डीपीओ रीता सिन्हा को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो सभी बूथों से संपर्क बनाए रखेंगे।

------------------------

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

- चुनावी ड्यूटी में लगाए गए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएम यश पाल मीणा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपना मोबाइल हर वक्त आन रखेंगे। किसी प्रकार की समस्या होने पर वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे। तीन चरणों में जिस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया, उसी तरह अकबरपुर में भी मतदान कराना है। उन्होंने पीसीसीपी को निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम और मतपेटी को निर्धारित मतदान केंद्रों पर सीधे पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद चिन्हित मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। कोई भी मतदान कर्मी या पुलिस बल किसी के यहां खाना पीना नहीं खाएंगे। सतर्क रहेंगे, सक्रिय रहेंगे और लगातार अपने निर्धारित मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष आदि उपस्थित रहे।

-------------------------

महत्वपूर्ण फोन नंबर

डीएम - 9473191256

एसपी - 9431822975

सदर एसडीएम - 9473191258

रजौली एसडीएम - 9473191259

जिला नियंत्रण कक्ष - 06324-212142

अनुमंडलीय नियंत्रण कक्ष - 06336-233616, 9709309071

प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष - 9939088154


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.