Move to Jagran APP

जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शनिवार को अकबरपुर बाजार में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विहिप व बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 11:15 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 11:15 PM (IST)
जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शनिवार को अकबरपुर बाजार में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विहिप व बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाइक पर सवार युवाओं ने पूरे बाजार का भ्रमण किया। बलिया बुर्जुग गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। हाथों में तिरंगा और केसरिया झंडा लिए युवाओं ने जयघोष करते हुए अकबरपुर मेन रोड, पचरूखी बाजार, पांती, अकबरपुर बाजार आदि का भ्रमण करते हुए संगत परिसर पहुंचे। मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक जितेन्द्र प्रताप जितु, कैलाश विश्वकर्मा, राणा अभिषेक, विनय नाथ ठाकरे, प्रखंड संयोजक कुंदन पाण्डेय, शिवशंकर वर्मा, विवेक राज, शिवबालक वर्मा, अभिमन्यु कुमार, कौशल पांडे आदि उपस्थित थे। जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं। इधर, जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन सजग दिखी। रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राकेश कुमार डोगरा और जवान जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से अकबरपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील था।

loksabha election banner

------------------

विवेकानंद जयंती पर प्रतियोगिता आयोजित

संसू, रजौली : रजौली इंटर विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निबंध, पें¨टग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौरभ कुमार, विशाल कुमार, रौशन कुमार आदि ने बाजी मारी। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ वार्षिक शुल्क माफ करने की घोषणा की गई। पुस्तकालय अध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है। देश के विकास के लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है। विवेकानंद रचनात्मक समाज सुधार के पक्षधर थे। मौके पर शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुशीला कुमारी, ओम प्रकाश, भुनेश्वर महतो, संजय कुमार तरुण आदि मौजूद थे। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर रजौली में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। मौके पर पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण प्रसाद, सत्येंद्र पांडेय, वीरेन्द्र घोष, विभाग प्रमुख राजेश रंजन, विद्यालय मंत्री रंजन कुमार, पूर्व प्राचार्य आनंददेव पांडेय, राणा रणजीत ¨सह, संजय ¨सह आदि उपस्थित थे।

----------------------

स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

संसू, वारिसलीगंज : अनुशासन और राष्ट्र सेवा का संकल्प के साथ नेशनल इंटर विद्यालय में स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। समापन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। स्काउट के राजीव कुमार, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अर्चना कुमारी आदि ने विवेकानंद की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाई। साथ ही सुस्वादिष्ट व्यंजनो का निरीक्षण कर जायका लिया। शिक्षक विनीत प्रसाद ¨सह ने विवेकानंद के आदर्शों और उनकी सादगी पर विस्तार से चर्चा की। नवमी कक्षा की छात्रा प्रिया कुमारी, रीचा कुमारी और काजल कुमारी की रंगोली को लोगों ने खूब सराहा। वहीं सोनू, ¨प्रस और कन्हैया, दीपक तथा गोलू द्वारा बनाया गया मटर-पनीर खूब पसंद किया गया। नूतन कुमारी, सांस्कृतिक कुमारी, चांदनी, प्रियंका आदि ने व्यंजन स्टॉल सजाया था। मौके पर सेवानिवृत शारिरीक शिक्षक जय कुमार ¨सह, डॉ. अशोक कुमार, कुणाल किशोर, पवन कुमार, अजीत कुमार, धनंजय कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

---------------------

विचार गोष्ठी आयोजित

संसू, नारदीगंज : पेंशनर भवन में शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वामीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद, सचिव श्रीकांत ¨सह, मुन्द्रिका प्रसाद ¨सह, चंद्रिका प्रसाद ¨सह, लक्ष्मी पंडित, रामशरण ¨सह, कपिलदेव प्रसाद ¨सह, आनंदी ¨सह, रघुनंदन प्रसाद, कामता प्रसाद ¨सह, परमेश्वर राम, सियाशरण दास, रामविलास शर्मा, नरेश कुमार, सीताराम ¨सह, रामप्रसाद ¨सह, मथुरा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

----------------------

सहभोज का किया गया आयोजन

संसू, हिसुआ : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर अभाविप के बैनर तले कहरिया गांव सेवा बस्ती में सहभोज का आयोजन किया गया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। रौशन कुमार ने कहा कि स्वामीजी हम युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं। जिला संयोजक विकास रंजन ने कहा कि स्वामीजी के मार्ग पर चलकर देश को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। उपस्थित लोगों ने दही-चूड़ा का आनंद लिया। मौके पर कार्यालय मंत्री रोहित कुमार, मौसम कुमार, प्रवेश कुमार, राकेश कुमार, उदय कुमार, महेश मांझी, राहुल मांझी, नीतीश मांझी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.