Move to Jagran APP

खड़सारी पंचायत के ग्रामीणों ने कहा, रोड नहीं तो वोट नहीं

संसू कौआकोल (नवादा) कौआकोल प्रखंड के ग्राम पंचायत खड़सारी में खराब सड

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Aug 2020 07:17 PM (IST)Updated: Wed, 26 Aug 2020 07:17 PM (IST)
खड़सारी पंचायत के ग्रामीणों ने कहा, रोड नहीं तो वोट नहीं
खड़सारी पंचायत के ग्रामीणों ने कहा, रोड नहीं तो वोट नहीं

फोटो-04,05,08 संसू, कौआकोल (नवादा) : कौआकोल प्रखंड के ग्राम पंचायत खड़सारी में खराब सड़क का मुद्दा गरमाने लगा है। इसे लेकर पंचायत की समस्त जनता एकजुट हो गई है। बुधवार को पंचायत के कई गांव के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय खड़सारी परिसर में बैठक कर इस बदहाल सड़क को चुनावी मुद्दा बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय से महज 30 किमी दूर ग्राम पंचायत खड़सारी के ग्रामीण 25 वर्षों से सड़क की मांग कर रहें हैं। ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे चुका है। ग्रामीणों ने अब सड़क नहीं बनने पर विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है।

loksabha election banner

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को सड़क से जोड़ने के लिए कई बार सर्वे भी हुआ, लेकिन निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं हो सका है। सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का शासन-प्रशासन से विश्वास उठ चुका है। गांव में यातायात, रोजगार आदि सुविधाएं न होने से लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। लोगों में सड़क को लेकर खासा आक्रोश दिखा।

-------------------

क्या है मामला -

- दरअसल, जम्हरिया से खड़सारी, इन्द्रनगर से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पलसा एवं संसार नगर से नहर रोड की हालत बहुत ही खराब है। इस रोड में प्रवेश करना किसी भी वाहन चालकों या फिर राहगीरों के लिए खतरे से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण पिछले दो दशकों से नहीं हुआ है। सड़क के बीचों -बीच सैकड़ों जगहों पर गड्ढे हैं। बारिश के दिनों में इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है और कीचड़ से भी लोगों को फजीहतों का सामना करना पड़ता है।

------------------------

कहते हैं ग्रामीण

- ग्राम पंचायत खड़सारी के पूर्व मुखिया डॉ. मुंद्रिका सिंह बताते हैं कि पक्की सड़क नहीं बनने के कारण गांव का विकास अधूरा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार जैसे कई कार्य नहीं हो पाते हैं। मामले को लेकर ग्रामीण जनता ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पत्राचार किया गया है परंतु स्थिति यथावत है। आगामी विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार लोग कर रहे हैं। जिसका मैं भी समर्थन करता हूं। बैठक में ग्रामीण महेश मंडल,योगेन्द्र मंडल ,मनोज मंडल , परमेश्वर मंडल , बनारस यादव , आनंदी यादव ,कालो यादव , मथुरा यादव, रामचंद्र यादव , केशो यादव ,जनार्धन मिस्त्री ,निरंजन मिस्त्री ,कांता सिंह , सियावर सिंह ,दीना सिंह, गिरजानंद सिंह, अमरनाथ सिंह,मंजीत,मोनू,रौशन,अजय कुमार , यासीन मांझी ,बिदा मांझी ,श्याम सुन्दर मांझी , राजाराम रविदास , बनारस रविदास , श्रवण रविदास , डोमी रविदास ,संजय पासवान , सुदर्शन पासवान, भोला पासवान , विनोद पासवान आदि ने बताया कि शासन प्रशासन खड़सारी की उपेक्षा कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव में कोई भी ग्रामीण हिस्सा नहीं लेंगे।

---------------------

कहते हैं अधिकारी

-सड़क की समस्या से सबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है। बहुत जल्द ही आदेश पारित होने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र की स्थापना कर लिए मतदाताओं से भी वोट बहिष्कार नहीं करने की अपील की है।

संजीव कुमार झा, बीडीओ, कौआकोल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.