Move to Jagran APP

शांति व सद्भाव के साथ आयोजित हो रामनवमी जुलूस : एसडीएम

संवेदनशील अकबरपुर में रामनवमी के अवसर पर शांति-सद्भाव बनाए रखने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Mar 2018 09:23 PM (IST)Updated: Tue, 20 Mar 2018 09:23 PM (IST)
शांति व सद्भाव के साथ आयोजित हो रामनवमी जुलूस : एसडीएम
शांति व सद्भाव के साथ आयोजित हो रामनवमी जुलूस : एसडीएम

नवादा। संवेदनशील अकबरपुर में रामनवमी के अवसर पर शांति-सद्भाव बनाए रखने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता रजौली एसडीओ शंभु शरण पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि रामनवमी हिन्दुओं का बड़ा ही पावन त्यौहार है। इसे आपसी प्रेम तथा सौहार्द के बीच मनाया जाना चाहिए। उन्होंने डीजे संचालकों को कहा कि रामनवमी के अवसर पर अनुज्ञप्तिधारी पूजा कमेटी को ही डीजे लाउडस्पीकर किराए पर देंगे। बगैर अनुमति लिए जुलूस में डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिहार ध्वनि विस्तारक उपयोग और वादन नियंत्रण नियमावली 1951 के नियमों की चर्चा करते हुए कहा कि किसी प्रकार का भड़काऊ गाना अथवा अश्लील गीत नहीं बजाना है। आयोजकों द्वारा कभी-कभार जबरन भड़काऊ या अश्लील संगीत बजाने का दबाव बनाया जाता है। आयोजकों के मनोनुकूल गीत नहीं बजाने पर लड़ाई झगड़ा की भी संभावना बन जाती है। शिकायत करने पर सभी डीजे संचालकों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

loksabha election banner

बैठक का संचालन करते हुए एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। बैठक में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष संजीव मौआर, राजकुमार यादव, मनोज कुमार, नरेश मालाकार, आलम खां, महेश राम, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, सुरेश चौधरी, शंकर प्रसाद कुशवाहा, दिलीप कुमार, मो. फारुख, मो. सोहेल अंसारी, मो. मुख्तार आलम, मो. प्यारे, बाल्मीकि प्रसाद, पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल आदि गणमान्य लोगों के अलावा बजरंग दल से प्रखंड संयोजक कुंदन पांडेय, ओम साव, शिवबालक बजरंगी, विवेक बजरंगी आदि उपस्थित थे।

----------------------

शांति समिति की बैठक

संसू, नारदीगंज : छठपर्व व रामनवमीं को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने की। इस दौरान छठपूजा व रामनवमीं पर्व को लेकर चर्चा की गई। पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। पर्व में आपसी सौहार्द बनाए रखने को कहा गया। अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार,सरपंच प्रवेश रविदास,विजय ¨सह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

----------------------

जुलूस में दूसरे के भावनाओं का रखे ख्याल- थानाध्यक्ष

संसू, नरहट : रामनवमी पर्व शांति पूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को थाने में शांति समिति का बैठक आयोजित की गई। बैठक में विविन्न गांवों से वुद्धिजीवि, जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग शामिल हुए। अध्यक्षता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस में दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। जुलूस में कोई ऐसा नारा नहीं लगाए जिससे दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे। कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर ़फौरन पुलिस को सूचित कर सहयोग लें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को मदद करें। मौके पर बीडीओ उमेश कुमार ¨सह, सीओ महेश प्रसाद ¨सह, एसआइ मंगल ¨सह आदि मौजूद थे।

------------------------

एसडीओ और एसडीपीओ ने मांगा सहयोग

संसू,गो¨वदपुर : थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष रवि पासवान की अध्यछता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें एसडीओ शंभु शरण पांडेय, एसडीपीओ उपेंद्र यादव, बीडीओ दीपक कुमार कौशिक भी मौजूद थे। बैठक रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण आयोजित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। लोगों से सहयोग की अपील अधिकारियों ने की। कानून को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर मुखिया आफरो•ा खातून, मुखिया अशोक कुमार, गोपाल पासवान,संजय कुमार, मनोज कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि तथा रामनवमी पूजा समिति के लाइसेंसी सत्य प्रकाश मिश्रा,अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,राजेश कुमार,सतीश कुमार,रंजीत कुमार ¨सघल,मो. मुस्ताक,बबलू मियां समेत दर्•ानों समाजसेवी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.