Move to Jagran APP

आधा घंटा की झमाझम बरसात से शहर में जलजमाव, गर्मी से राहत नहीं

नवादा नगर में बुधवार की दोपहर में हुई झमाझम बरसात ने जहां थोड़ी देर के लिए लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी। वहीं बरसात खत्म होने के बाद गर्मी जस की तस बनी रही।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 12:42 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 06:33 AM (IST)
आधा घंटा की झमाझम बरसात से शहर में जलजमाव, गर्मी से राहत नहीं
आधा घंटा की झमाझम बरसात से शहर में जलजमाव, गर्मी से राहत नहीं

नवादा नगर में बुधवार की दोपहर में हुई झमाझम बरसात ने जहां थोड़ी देर के लिए लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी। वहीं बरसात खत्म होने के बाद गर्मी जस की तस बनी रही। दोपहर 2 बजे से आधा घंटा के लिए जोरदार बरसात हुई। बारिश के बीच बादल भी जोर-जोर से गरजा। शहर में इस सीजन का यह पहला मुसलाधार बरसात माना जा रहा है। जिसने पूरे शहर को कुछ देर के लिए पानी से तर कर दिया। जगह-जगह सड़कों व नीचले इलाके में जलजमाव हो गया। बारिश के दौरान तमाम लोग प्रसन्न नजर आए। उमस भरी गर्मी के बीच इसी तरह की बारिश की उम्मीद लोगों को थी। शहर में बीते 4 दिनों से जबर्दस्त गर्मी से लोग परेशान थे। बारिश के दौरान अनेक लोग पानी में भिगकर शरीर की गर्मी को दूर करते भी दिखे। कई घरों में बच्चों ने बारिश में नहाकर आनंद लिया।

loksabha election banner

----------

झील में तब्दिल हुआ अस्पताल, सड़कों पर भी जलजमाव

आधा घंटा की बरसात में ही सदर अस्पताल का एक हिस्सा झील में तब्दिल हो गया। सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ टेहुना भर पानी जम जाने से मरीज व उनके परिजनों को आने-जाने में परेशानी हुई। सदर अस्पताल में तेज बारिश के बाद अक्सर इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। मुख्य सड़क से नीचे रहने के कारण अस्पताल में जलजमाव होता है। इसका स्थाई निदान जरूरी है। इधर, बारिश के चलते सड़कों पर भी जलजमाव दिखा। प्रजातंत्र चौक से लेकर विजय बाजार, न्यू एरिया, राजेंद्र नगर, नगर थाना रोड, पटेल नगर, वीआईपी कॉलनी, नवीन नगर, पार नवादा आदि अनेक हिस्से में जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई। गड़ढों में जमा पानी वाहन से उछलकर राहगीरों के कपड़े खराब कर देते हैं।

------------------

नवादा में बारिश हुई नहीं कि बिजली गुल, उपभोक्ता त्रस्त

नवादा में एक बात जो आम तौर पर देखी जाती है वह है मामूली बरसात में ही बिजली गुल। बुधवार की दोपहर में हुई बरसात के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ। आधा घंटा की बारिश के बाद अनेक हिस्सों में बिजली घंटा भर के लिए बाधित रही। आई भी तो कहीं लो वोल्टेज तो कहीं ट्रीपिग की समस्या बनी रही। इस बीच शाम में लो वोल्टेज के बीच लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। इस बीच अनेक विद्युत उपभोक्ताओं की यह शिकायत रही कि बारिश होते ही लाइन क्यों कट जाती है। जबकि विभाग की ओर से तार, पोल बदलने की बात कही जा रही है। विजय बाजार के इलाके में शाम में साढ़े सात बजे तक लो वोल्टेज रही। इससे पंखा धीमी गति से चला। बिजली समस्या पर नवादा डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से लाइन प्रभावित होती है। वैसे उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि जहां कहीं भी लाइन की समस्या हो तो लोग फ्यूज कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर 7033095811 पर फोन करके सूचना दें। एई ने कहा कि शहर में अनेक जगहों पर अतिक्रमण रहने के कारण भी विद्युत आपूर्ति में वाधा आ रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.