Move to Jagran APP

इंटर कामर्स में पेट्रोल पंप कर्मी का पुत्र बना नालंदा टॉपर

इंटर कामर्स में हाजीपुर मोहल्ला निवासी संजय वर्मा के पुत्र राज वर्मा ने इंटर कामर्स में 441 अंक लाकर जिला टॉपर बन कर जिले व अपने परिवार का सम्मान बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 31 Mar 2019 11:59 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2019 11:59 PM (IST)
इंटर कामर्स में पेट्रोल पंप कर्मी का पुत्र बना नालंदा टॉपर
इंटर कामर्स में पेट्रोल पंप कर्मी का पुत्र बना नालंदा टॉपर

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : इंटर कामर्स में हाजीपुर मोहल्ला निवासी संजय वर्मा के पुत्र राज वर्मा ने इंटर कामर्स में 441 अंक लाकर जिला टॉपर बन कर जिले व अपने परिवार का सम्मान बढ़ाया है। राज वर्मा आगे चार्टड एकाउंटेंस की पढ़ाई कर आइएसएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। राज वर्मा के पिता पेट्रोल पंप में मैनेजर का काम करते हैं। राज वर्मा एकलौता पुत्र हैं। वह अपनी पढ़ाई नवोदय इंग्लिश कांवेंट से शुरू की थी। मैट्रिक भी इसी स्कूल से करने के बाद प्रथम श्रेणी से पास हुआ था। इंटर की पढ़ाई किसान कॉलेज सोहसारय से की। राज वर्मा के इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है।

loksabha election banner

-------------------------

कामर्स में ही जिले का सेंकड टॉपर बनी नुजहत जहां

फोटो : 13

बिहारशरीफ : इंटर कामर्स परीक्षा में कटरा पर निवासी सरफराज आलम की पुत्री नुजहत जहां 438 अंक यानी 83.4 फीसद अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके इस उपलब्धि से मध्यम वर्गीय परिवार में खुशी का माहौल है। नूजहत मैट्रिक की परीक्षा सोगरा हाईस्कूल से की। जबकि इंटर की पढ़ाई अल्लामा इकबाल कॉलेज से की। नूजरत आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए चार्टड एकाउंटेंट बनना चाहती है। नुजहत चार बहन व पांच भाई है। बहनों में सबसे छोटी है। इसके पिता घर पर ही किराना व चप्पल की छोटी से फैक्ट्री चलाते हैं। पर कमाई से जो भी पैसे आते हैं उसका आधा हिस्सा वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करते हैं।

------------------

विज्ञान संकाय में जिला टॉपर की सूची अंक कॉलेज-स्कूल का नाम

1. रोहित प्रकाश 473 हाईस्कूल सरबहदी

2. सुजीत कुमार 460 इंटर कॉलेज बड़ीमठ

3. आदित्य कुमार 456 किसान कॉलेज सोहसराय

---------------------

इंटर कला 1. उत्तम कुमार 455 बापू हाईस्कूल चंडी

2. रवि ज्योति 443 पटेल कॉलेज हिलसा

3. अमरदीप कुमार 438 आर लाल कॉलेज अलीनगर

------------------

इंटर कामर्स

1. राज वर्मा 441 किसान कॉलेज

2. नूजहत जहां 438 अल्लामा इकबाल

3. प्रशांत कुमार 436 किसान कॉलेज

------------------- किसान के बेटे ने करायपरसुराय का बढ़ाया मान

फोटो- 18

- डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है संजीव सुमन

संवाद सूत्र करायपरसुराय: प्रखंड के बेचूबिगहा के एक किसान के बेटे ने इंटर सांइस मे 90.8 प्रतिशत (454) अंक लाकर सफलता पायी है। सफलता पाने वाले 17 वर्षीय संजीव सुमन करायपरसुराय प्रखंड के गोन्दू बिगहा पंचायत के बेचूबिगहा गांव के रहने वाले हैं। संजीव सुमन ग्रामीण इंटर कॉलेज दिरीपर से पढ़ाई की थी। बेचूबिगहा के किसान मिथलेश प्रसाद के सबसे बड़ा बेटे सुमन की सफलता पर पूरे पंचायत के लोग सुमन के घर जाकर बधाई दी। सुमन ने बताया कि 10 की पढ़ाई हिलसा के अकबरपुर उच्च विद्यालय से की थी। इंटर की पढ़ाई दिरीपर कॉलेज पढ़ाई की थी।2017 के मैट्रिक की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। सुमन का कहना है कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है। मेरा पिता एक गांव का छोटा किसान है।

-----------------------

मजदूर का बेटा उत्तम इंटर आ‌र्ट्स में जिले में सर्वोत्तम

फोटो- 21

संवाद सूत्र, चंडी : आर्थिक तंगी के बावजूद भी इंटर कला की परीक्षा की तैयारी कर जिला में 450 अंक लाकर उत्तम कुमार जिला में टॉप किया। उसके पिता सुरेश मिस्त्री मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को भरण पोषण करते है। वह लड़का उन्होंने कहा कि मेरा बेटा उत्तम कुमार पढ़ने में शुरू से ही तेज था। हमलोग का भरोसा थावकी एक दिन मेरा बेटा जिला में नाम रोशन करेगा। रिजल्ट सुनते ही हमलोग बहुत खुश हुए। यह पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उत्तम ने कहा कि मैट्रिक के परीक्षा बापू हाई स्कूल में पास की। + 2 बापू हाई स्कूल चंडी में नामांकन कर लिया। उसने बताया कि वह नियमित क्लास करता था। वहां के शिक्षक मुझे काफी सपोर्ट करते थे। लेकिन अंग्रेजी के शिक्षक नहीं होने के कारण अंग्रेजी विषय में अंक काम आया। वह पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ मीना गुप्ता को अपना आदर्श मानते हैं। उसने बताया कि पढ़ाई के दौरान मेरे पास बुक नहीं रहने पर वे अपने पैसे से भवन का बुक खरीदकर दिया था। तभी मैं अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सका। उत्तम कुमार ने कहा कि आइएसएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.