Move to Jagran APP

नालंदा को जॉर्ज साहब ने दिए अनगिनत उपहार : सांसद

सबसे बड़े लड़ईया कहे जाने वाले नालंदा के पूर्व सांसद केंद्र सरकार में संचार मंत्री उद्योग मंत्री रेल मंत्री रक्षा मंत्री पद को सुशोभित करने वाले महान समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के आवासीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 10:07 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:11 AM (IST)
नालंदा को जॉर्ज साहब ने दिए अनगिनत उपहार : सांसद
नालंदा को जॉर्ज साहब ने दिए अनगिनत उपहार : सांसद

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: गरीबों की आवाज, जरुरतमंदों के सेवक, समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती बुधवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार के आवासीय कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। सांसद ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जॉर्ज साहब के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लालू के जंगलराज का सफाया, नीतीश कुमार और जॉर्ज साहब की जोड़ी ने ही की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जार्ज साहब को अपना अभिभावक मानते थे। जार्ज संघर्ष का दूसरा नाम है, वह मजदूरों के नेता थे और संघर्ष की बदौलत ही उन्होंने वह मुकाम हासिल किया था। नालंदा के सांसद रहते जॉर्ज साहब के साथ काम करने का हमें अवसर प्राप्त हुआ था, इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। राजगीर का आयुध कारखाना हो या राजगीर सैनिक स्कूल अथवा नालंदा बीड़ी मजदूर अस्पताल सब जॉर्ज साहब की देन है। नालंदा के विकास में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया है। समारोह में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव शशिकांत कुमार टोनी, अविनाश कुमार, जदयू नेता प्रेम मुखिया, शैलेंद्र प्रसाद, भरत शर्मा, अमित कुमार उर्फ रिकी, डॉ. राजीव रंजन, मुनचुन कुमार, मन्ना यादव, फिरोज आलम, अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही, बलवीर कुमार, रवि कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने शारीरिक दूरी का संपूर्ण ख्याल रखा।

loksabha election banner

पांच वर्षों तक नोटरी कार्य को प्राधिकृत किए गए अशोक

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : स्थानीय व्यवहार न्यायलय परिसर में नोटरी अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह को विधिक विभाग पटना से अगले पांच वर्षों तक नोटरी विधिक व्यवसाय के लिए नियुक्त किया है। यह अक्टूबर 2012 से ही नोटरी निबंधन प्राप्त कर विधिक अनुसार कार्य करते रहे हैं। इन्हें पुन: 2022 तक इस कार्य को करते रहने के लिए प्राधिकृत किया गया है। लगातार इतने वर्षों तक बिना किसी दोष और शिकायत के नोटरी अधिवक्ता का कार्य को कर्तव्य परायनता से अंजाम दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.