Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 10th July 2019, ज्वेलरी मालिक के आवास से लाखों की लूट, 50 से अधिक चिडिय़ों की रहस्यमय मौत, INDvNZ : भारत का गिरा छठा विकेट, स्वाधार गृह मामले में डीआइजी सख्त्, जिले में मंडराया बाढ़ का खतरा

Top Muzaffarpur News of 10th July 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 10 Jul 2019 06:02 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jul 2019 06:02 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 10th July 2019, ज्वेलरी मालिक के आवास से लाखों की लूट, 50 से अधिक चिडिय़ों की रहस्यमय मौत, INDvNZ : भारत का गिरा छठा विकेट, स्वाधार गृह मामले में डीआइजी सख्त्, जिले में मंडराया बाढ़ का खतरा
Top Muzaffarpur News of the day, 10th July 2019, ज्वेलरी मालिक के आवास से लाखों की लूट, 50 से अधिक चिडिय़ों की रहस्यमय मौत, INDvNZ : भारत का गिरा छठा विकेट, स्वाधार गृह मामले में डीआइजी सख्त्, जिले में मंडराया बाढ़ का खतरा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 10th July 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

ज्वेलरी मालिक के आवास से लाखों की लूट, दहशत में परिवार के लोग Muzaffarpur News

दरभंगा के लहेरियासराय थाने के बाकरगंज मोहल्ले में बुधवार की सुबह सशस्त्र अपराधियों ने कनक ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार लोहिया के आवास पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात लूट लिया। इस दौरान पिस्टल के बट से पत्नी प्रेमा लोहिया के सिर पर प्रहार पर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बाबू राम ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। कितने के जेवरात की लूट हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है।

बिहार: पहले AES से मरे मासूम, अब 50 से अधिक चिडिय़ों की रहस्यमय मौत से दहशत

क्यार इंसेफेलाइटिस (एईएस) के बाद अब बर्ड-फ्लू या कोई अन्यह रहस्यहमय बीमारी की आहट आ रही है? उत्तमर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक इलाके में 50 से अधिक चिडि़यों की संदिग्धा मौत के बाद लोग ऐसी आशंका व्य।क्तब कर रहे हैं। हालांकि, स्वा्स्य्इल विभाग व जिला प्रशासन ने फिलहाल इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है। विदित हो कि मुजफ्फरपुर में हाल में एईएस के कारण बड़े पैमाने पर बच्चों कर मौत हो गई थी। स्वांस्य्इस विभाग आज तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगा सका है। इसके ठीक बाद 50 से अधिक चिडि़यों की मौत से लोग फिर किसी दूसरी बीमारी को लेकर आशंकित हो गए हैं।

INDvNZ : खेल प्रेमियों ने कहा- जीतेगी भारतीय टीम, कप होगा अपने नाम Muzaffarpur News

विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाने के कारण दूसरे दिन यानि बुधवार को खेला जा रहा हैं। इसको लेकर पहले दिन से भी ज्यादा उत्साह खेलप्रेमियों में बढ़ गया हैं। मंगलवार को बारिश थमने के बाद मैच शुरू होने का बड़़े ही बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा था जो आज पूरा हो गया। मंगलवार को सिर्फ 46.1 ओवर का खेल हुआ जिसमें कीवी टीम ने 46.1 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाए। बुधवार को पहली पारी को पूरा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 3.5 ओवर में 3 विकेट पर 28 रन बनाए। यानी न्यूुजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए। अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 240 रन का टारगेट मिला है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 30.3 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं।

स्वाधार गृह से गायब महिलाओं की जांच में शिथिलता पर डीआइजी सख्त Muzaffarpur News

बालिका गृह यौन हिंसा प्रकरण के उजागर होने के बाद स्वाधार गृह से भी 11 महिलाओं व उनके चार बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। लेकिन, जांच की गति धीमी देख डीआइजी रवींद्र कुमार ने इसकी समीक्षा कर सिटी एसपी को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं। डीआइजी ने पुलिस की शिथिलता पर चिंता जताते हुए कई सवाल भी उठाए थे।

जिले में मंडराया बाढ़ का खतरा, अभियंताओं की टीम कंट्रोल रूम में तैनात Muzaffarpur News

मानसून की झमाझम बारिश के साथ ही सिर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, इससे पहले ही संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर ली है। अब जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन अभियंताओं से दूसरे काम न लिए जाएं जो बाढ़ सहायता कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। बाढ़ अवधि 15 जून से ही मानी जाती है और 31 अक्टूबर तक इसके प्रभावी रहने के कारण इस दिन तक अभियंता को कानून-व्यवस्था संधारण जैसे जरूरी कार्य से भी अलग रखने के लिए विभाग ने पत्राचार किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.