Move to Jagran APP

पश्‍च‍िम चंपारण के बगहा में फ‍िर बाघ का हमला, एक मह‍िला की मौत

West champaran news चिउटाहां वन क्षेत्र में बाघ के हमले में महिला की मौत। लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत के परनापुर में बकरी चराने गई थी महिला। एक हफ्ता पहले ही एक किशोर की बाघ के हमले में गई थी जान।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 03:36 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 08:28 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण के बगहा में फ‍िर बाघ का हमला, एक मह‍िला की मौत
एक हफ्ते में दो-दो घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत।

बगहा (पचं)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहां वन क्षेत्र में एक बार फिर एक बाघ ने महिला को अपना शिकार बनाया। बगहा दो प्रखंड के ढोलबजवा-लक्ष्मीपुर पंचायत के पुरानी कटहां निवासी स्व. सुरेश उरांव की 50 वर्षीय पत्नी पार्वती शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पुरना पानी के सरेह में बकरी चराने गई थी। तभी वीटीआर के जंगल से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया और जंगल की ओर शव घसीटते ले जाने लगा। तभी आस-पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर पड़ी और शोर मचाया। शोर सुनकर बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।

loksabha election banner

चिउटाहां क्षेत्र पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है। वन विभाग की सूचना पर चिउटाहां ओपी थानाध्यक्ष जयनारायण को ने तत्काल एएसआइ शत्रुधन यादव को पुलिस बल के साथ मौके भेजा। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर मुखिया प्रमोद उरांव व जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या- तीन नवीनचन्द्र उरांव व चंपारण आदिवासी उरांव सभा के अध्यक्ष द्रव्ययान उरांव भी मौके पर पहुंच संयुक्त रूप से सरकार व वन विभाग से 20 लाख रुपये की मांग करते हुए परिवार के भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी देने की मांग की। बता दें कि बीते 14 मई को भी चिउटहां क्षेत्र में बाघ ने एक किशोर को मौत के घाट उतार दिया था।घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग ने एक टीम गठित की है।

बाघ के हमले में मारे अब तक 10 मरे

टाइगर रिजर्व के विभिन्न वन क्षेत्र में अभी तक बाघ के हमले में दस लोगों की जान जा चुकी है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में गनौली वन क्षेत्र में एक कर्मी रामेश्वर पंडित की मौत हो गई थी। उसी साल हरनाटांड वन क्षेत्र के गर्दी दोन निवासी दिलमाया देवी को बाघ ने मार दिया था। जबकि किसमी नाला में तैनात एक एसएसबी के जवान पर भी हमला कर बाघ ने मौत के घात उतार दिया था। वही कमरछिनवा दोन के ही धनराज महतो की मौत बाघ के हमले में हो गई थी। वर्ष 2019 में रघीया वन क्षेत्र के सखुआनी निवासी सोहन महतो वर्ष 2021 में मंगुराहा वन क्षेत्र के हरकटवा निवासी कुमारी देवी को बाघ ने मार दिया था। वही मंगुराहा वन क्षेत्र के सूर्यपुर परसौनी निवासी अकलु महतो व उसकी पत्नी रीखा देवी को बाघ ने मार दिया था। इस साल चिउटाहा वन क्षेत्र के बंका मुसहर को बाघ ने मार दिया था। इस साल 14 मई को चिउटाहा वन क्षेत्र के जिमरी निवासी राजकुमार बाघ ने मार दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.