Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में इस बार कोरोना प्रोटोकाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह, नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन

मुख्य समारोह तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्व वर्ष की तरह सुबह नौ बजे पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित होंगे। इसके अलावा आयुक्त कार्यालय आइजी कार्यालय समाहरणालय एसएसपी कार्यालय समेत सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा। आगंतुकों की संख्या भी होगी सीमित सभी को जारी किए जाएंगे ई-कार्ड।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 23 Jul 2021 09:33 AM (IST)Updated: Fri, 23 Jul 2021 09:33 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में इस बार कोरोना प्रोटोकाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह, नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन
आगंतुकों की संख्या भी होगी सीमित, सभी को जारी किए जाएंगे ई-कार्ड। फोटो- जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनिवार्य रूप से प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। इस कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। मुख्य समारोह तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्व वर्ष की तरह सुबह नौ बजे पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित होंगे। इसके अलावा आयुक्त कार्यालय, आइजी कार्यालय, समाहरणालय, एसएसपी कार्यालय समेत सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा। 

loksabha election banner

डीएम प्रणव कुमार ने इसकी तैयारी को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ नहीं लगाने, शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। समारोह में भाग लेने वालों को ई-कार्ड से आमंत्रित किया जाएगा। परेड में भाग लेने वाले जवानों में भी शारीरिक दूरी बनी रहेगी। परेड में बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड (पुरुष), फायर ब्रिगेड, सैप, होमगार्ड बैंड, सीआरपीएफ, एसएसबी की प्लाटून भाग लेंगी। आठ से 12 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को होगा। डीएम ने साफ-सफाई, यातायात, मंच, विधि-व्यवस्था, चिकित्सा सेवा आदि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह, एनडीसी कुमार अभिषेक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

27 को सीएस कार्यालय पर प्रदर्शन को सफल बनाने में जुटी भाकपा

कांटी (मुजफ्फरपुर), संस: कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता, निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर लूटखसोट, जिले में एंटीजन किट घोटाला तथा स्वास्थ्यकॢमयों की नियुक्ति में धांधली के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर 27 जुलाई को सिविल सर्जन कार्यालय पर आहुत जन-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रखंड के कलवारी में कार्यकर्ता बैठक हुई। अध्यक्षता रामदयाल सहनी ने की। बैठक में अंचल सचिव उमेश चौधरी, अशोक चौधरी, नेपाली सहनी, महेश मांझी, बनई मांझी, इन्दल मांझी, महेंद्र साह, रवि मांझी, उषा देवी, अशोक साह, जोखन सहनी, सोनेलाल मांझी, गीता देवी, सोनिया देवी, विभा देवी,राजु मांझी,रीता देवी,जानकी देवी आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर अलर्ट जारी

जासं, रक्सौल ( पू. चंपारण) : सुरक्षा एजेंसियो ने 15 अगस्त को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया है। कहा है कि इस दौरान भारत विरोधी संगठन नेपाल के रास्ते देश के विभिन्न प्रदेशों में दहशत पैदा कर सकते है। दोनों देशों की 1750 किलोमोटर लंबी खुली सीमा है। नेपाल सीमा से जुड़े उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। इसमें नेताओं की रैली, जनसभा और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका है। इसके मद्देनजर बार्डर पर तैनात एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। ग्रामीण रास्तों पर सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी) के जवान लगातार गश्त लगा रहे है। नेपाल एपीएफ (नेपाल आर्म फोर्स) के जवान समन्वय कर ग्रामीण रास्तों पर सक्रिय है। रक्सौल अनुमंडल के रेलवे स्टेशनों और सरकारी-गैर सरकारी व प्रमुख कार्यालय की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। प्रशिक्षु आइपीएस सागर कुमार ने बताया कि बार्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.