Move to Jagran APP

PULWAMA TERROR ATTACK : दूसरे दिन भी बंद रहा बाजार, सड़कों पर आक्रोश मार्च

दूसरे दिन भी गम व गुस्से में शहर, सरकार से सबक सिखाने की मांग । चौक-चौराहों पर फूंका गया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 10:24 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 10:24 PM (IST)
PULWAMA TERROR ATTACK : दूसरे दिन भी बंद रहा बाजार, सड़कों पर आक्रोश मार्च
PULWAMA TERROR ATTACK : दूसरे दिन भी बंद रहा बाजार, सड़कों पर आक्रोश मार्च

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दूसरे दिन भी शहर गम एवं गुस्से में रहा। आतंक के खिलाफ शहरवासियों ने जगह-जगह आक्रोश मार्च निकाला और चौक-चौराहों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। पाकिस्तानी झंडे को जलाया और सरकार से उसे सबक सिखाक सिखाने की मांग की। आतंक के खिलाफ व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं। मोतीझील, जवाहर लाल रोड, कल्याणी, सोनारपïट्टी, सूतापïट्टी पूरी तरह से बंद रहीं। दुकानदारों ने सड़क पर उतर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

loksabha election banner

 विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा ने कल्याणी चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला एवं झंडे को जलाकर आक्रोश जताया गया। परिषद के प्रांत प्रमुख कुंदन कुमार, विमल ओझा, नीतेश कुमार, महंत मृत्युंजय दास, हिमांशु राज, कमलेश सहनी, गुलशन कुमार आदि ने आक्रोश मार्च का नेतृत्व किया। भाजयुमो के गरीबनाथ धाम मंडल ने कल्याणी चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। इसमें अमरेश कुमार रवि शंकर कुशवाहा, अभिमन्यु तिवारी, राकेश पटेल, विकास गुप्ता, संचित शाही, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार राणा सिंह, विकास चौबे शामिल रहे।

महानगर राजद ने आक्रोश मार्च निकाला इस्लामपुर रोड में पुतला व पाकिस्तान का झंडा फूंका गया। सरकार से पाकिस्तान को बोली नहीं गोली से जवाब देने की मांग की गई। मार्च का नेतृत्व महानगर राजद अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना ने किया। मौके पर अनवर अली, फिरोज अहमद मुन्ना, जावेद अख्तर, मो. अकबर अली, मो. राजा, हदीस आलम आदि थे। भाकपा नगर परिषद के कार्यक्रम में नगर सचिव रंजन महतो, जिला प्रभारी केदार नाथ गुप्ता, मो. युनुस, नवल किशोर पांडेय, तपन कुमार डे आदि ने श्रद्धांजलि दी। आप-हम पार्टी ने कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरनाथ साह, लोजद के प्रदेश सचिव सेवादार अविनाश साई, पंकज श्रीवास्तव, कुंदन सिंह पटेल, नसीम सिद्दीकी थे। लोकतांत्रिक जनता दल युवा ने जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुशवाहा के नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह किया।

इसमें कृष्ण मोहन, अरविंद अकेला आदि थे। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील कुमार शाही, डॉ.नूर आलम खान, सुरेश शर्मा नीरज, महेश्वर प्रसाद सिंह, आलोक शर्मा, महंथ संजीव कुमार ओझा, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल वारिस, केदार सिंह पटेल, रेयाज अहमद, मिथिलेश राम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महानगर युवा जनतादल यू ने छाता चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अमित विक्रम, राहुल कुमार, सोनू कुमार, निलेश कुमार, अजय पटेल आदि थे। परिवर्तनकारी जनसंघर्ष मंच ने अस्पताल चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व आतंकियों का पुतला फूंका। इसमें महानगर अध्यक्ष मो. नसीम, अरविंद गुप्ता, रंजीत रजक, वसीम, सितारे, मो. अफसर, मुकेश कुमार, अजय रजक आदि थे।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

आतंकी हमले में शहीद जवानों को शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी। गली-मोहल्ले से लेकर कार्यालयों तक में श्रद्धांजलि सभाएं हुईं। सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला गया। विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, महापौर सुरेश कुमार, उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला, पूर्व उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की। उन्होंने सरकार से आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उधर, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आइएमए ने कैंडल मार्च निकाला। अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. ब्रजमोहन ने की। मौके पर सचिव डॉ. सीबी कुमार, डॉ. सुशांशु, डॉ.अंशु अग्रवाल, डॉ.अंशुमान, डॉ.अभिलाषा, डॉ. निभा, डॉ. जीके ठाकुर, डॉ. अरुण शाह, डॉ. वी, मोहन, डॉ. जितेंद्र, डॉ. दीपक कर्ण आदि थे। आइएमए सदस्यों से प्रधानमंत्री कोष में खुलकर दान देने की अपील की।

बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन की नगर शाखा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें अध्यक्ष मनोहर लाल केजरीवाल, सचिव मनमोहन अग्रवाल, प्रमोद जाजोदिया, राज किशोर बंका, गौरी शंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गोकुल चंद अग्रवाल, पवन बंका आदि थे। नेशनल माइनॉरिटी सोशल फ्रंट ने शहीदों के लिए दुआ की। मौके पर फ्रंट के चेयरमैन मो. सोहैल सिद्दीकी, डॉ. नूर आल खान, डॉ. मो. इरफान अहमद, डॉ. सुलेमान अख्तर, मो. अशरफ वारसी, जिलाध्यक्ष अफताबूल रहमान थे।

ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट फोरम ने शोक सभा की। इसमें अशोक कुमार देशभक्त, कन्हैया प्रसाद, सरिता सिंह आदि थीं। मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. आसिक, मो. साजिद, मो. इंतेखाब आलम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। भीम सैनिक दल ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें चंदन कुमार कुशवाहा, पप्पू कुमार रंजन, धीरज कुमार, मनीष कुमार, मनोज पासवान आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.