Move to Jagran APP

नए कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन ने बनाई मानव शृंखला

दरभंगा में किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की ओर से मानव शृंखला बनाने के कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए। ग्रामीण इलाके में स्थानीय लोगों की भूमिका भी रही। सभी एकजुट दिखे ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 30 Jan 2021 02:00 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2021 02:57 PM (IST)
नए कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन ने बनाई मानव शृंखला
नए कृषि कानून के विरोध में मुजफ्फरपुर में बनाई गई मानव शृंखला। जागरण

 मुजफ्फरपुर, जासं । नए कृषि कानून के विरोध में शनिवार को महागठबंधन समेत अन्य संगठनों ने मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों में मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया। दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, शिवहर, बगहा और पश्चिम चंपारण के बेतिया में नए कृषि कानून के खिलाफ बने मानव शृंखला को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। वहीं दरभंगा के हायाघाट और कुशेश्वरस्थान,स्टेट हाइवे 56 के सतीघाट पर मानव श्रृंखला बनाकर महागठबंधन के कार्यकर्ता खड़े रहे। मधुबनी में कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन के लौकहा से राजद विधायक भारत भूषण मंडल सहित अन्य राजद कार्यकर्ता एनएच-57 पर नरहिया मेंं मानव शृंखला में शामिल हुए। वहीं मुजफ्फरपुर में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मुजफ्फरपुर में वामपंथी संगठन अपने गठबंधन के दलों के साथ सड़क पर मानव शृंखला में शामिल थे। नए कृषि कानून को लेकर पूरे देश मेंं बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। किसान संगठन से लेकर तमाम राजनीतिक दल नए कृषि विरोध जताते रहे हैं।

loksabha election banner

 सीतामढ़ी से नेपाल सीमा तक नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला :  मुजफ्फरपुर एनएच 77 की सीमा से लेकर रुनीसैदपुर व लगमा होते हुए कांटा चौक से बरियारपुर तथा सोनबरसा से नेपाल सीमा तक शनिवार को मानव शृंखला बनी। किसानों के समर्थन में दिन के 12:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक राजद के आह्वान पर मानव शृंखला के एतिहासिक होने की बात कही गई है। राजद जिलाध्यक्ष मो. सफी खान ने बताया कि मानव शृंखला में पूर्व सांसद अर्जुन राय, विधायक मुकेश कुमार यादव, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना, परिहार से राजद की प्रत्याशी रहीं रितु जायसवाल सहित पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह कुशवाहा, राजद के प्रधान महासचिव लालू प्रसाद यादव सहित पूर्व विधायक मंगीता देवी, मनोज कुमार सहित पार्टी के सभी नेता शामिल हुए।

कांटा चौक पर पूर्व सांसद अर्जुन राय के नेतृत्व में कारवां शामिल हुआ। पूर्व सांसद ने कहा कि दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा किसान आंदोलन सत्ता के अहंकार को तोड़ने में यह एकजुटता सक्षम होगी। आम अवाम और किसानों ने मिलकर इस मानव शृंखला को सफल बनाया। हाथ में हाथ मिलाकर नए कृषि कानून काे वापस करने के लिए अपनी शक्ति का अहसास केंद्र सरकार को कराया। राजद नेताओं ने संगठन को अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानून, बढ़ते भ्र्ष्टाचार एवं अपराध, बेरोजगारी, अशिक्षा के विरुद्ध सोनबरसा- मुजफ्फरपुर हाइवे पर मानव शृंखला बनाकर देश को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संदेश देना है।

 किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की मानव श्रृंखला में जुटे विभिन्न दलों के लोग

दरभंगा । जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की ओर से मानव शृंखला बनाने के कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए। ग्रामीण इलाके में स्थानीय लोगों की भूमिका भी रही। शहरी इलाके में शृंखला का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, विधानसभा में राजद के सचेतक ललित यादव, दरभंगा शहर के विधानसभा प्रत्याशी अमरनाथ गामी व बहादुरपुर के प्रत्याशी आरके चौधरी व अन्य ने किया। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण कराया। एक दूसरे का हाथ थाम लोगों ने केंद्र से नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। नेताओं ने कहा- सरकार जबतक कानून वापस नहीं लेती आंदोलन क्रमवार जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.