Move to Jagran APP

बेत‍िया में कड़ाके की सर्दी पर भारी पड़ा टीका लेने का उत्साह, किशोरों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज

पश्‍च‍िम चंपारण जिले के 18 टीका केंद्रों पर दी गई वैक्सीन की पहली डोज कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए टीकाकरण जरूरी है। बाहर न‍िकलते समय मास्‍क लगाना जरूरी। पश्‍च‍िम चंपारण में टीका लेने की होड़ लगी रही।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 05:44 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 05:44 PM (IST)
बेत‍िया में कड़ाके की सर्दी पर भारी पड़ा टीका लेने का उत्साह, किशोरों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए टीकाकरण जरूरी है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बेतिया, जासं। 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को टीका का महाअभियान सोमवार से शुरू हो गया। इसके लिए जिले में कुल 18 केंद्र बनाया गया है। पहले दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद टीका लगाने के लिए किशार- किशोरियों में गजब का उत्साह रहा। टीका लेने की होड़ लगी रही। प्रथम डोज लेने के बाद उनके चेहरे खिल उठे। शहर के आदर्श विपिन मध्य विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर सुबह से ही किशोर किशोरियों की अधिक भीड़ रही। यहां कमलनाथ नगर निवासी प्रांजल कुमार ने सबसे पहले टीका ली। फिर क्या था देखते ही देखते किशोरों में टीका लेने की होड़ मच गई। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए एक साथ दो वेरीफायर को तैनात करना पड़ा। 4 बजे तक यहां 300 से अधिक किशोर-किशोरियां टीका लगवा चुके थे। उक्त टीकाकरण केंद्र पर कर्मी के रूप में एएनएम रुना कुमारी, खुशबू वर्मा, अविनाश कुमार झा, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित रहे। बता दें कि अब तक जिले में करीब 20 लाख, 63 हजार लोगों को प्रथम डोज और 15लाख 86 हजार लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

loksabha election banner

टीका लेने के लिए टीका केंद्रों पर उमड़ी छात्रों की भीड़

लौरिया। प्रखंड मुख्यालय के साहू जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किशोरों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने फीता काट कर किया। मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अब्दुल गनी ने बताया कि कोविड 19 से बचाव में वैक्सीनेशन ही एक मात्र विकल्प है। जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से सबको टीका लेना अनिवार्य है। बताया कि सुबह 10 बजे से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। जो शाम 4:30 बजे तक हुआ। श्री गनी ने बताया कि अब तक ऑनलाइन कुल 384 रजिस्ट्रेशन किया गया है, जबकि 90 ऑफ लाइन किशोरों का वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।

मास्क लगाएंगे और शारीरिक दूरी बनाएंगे

टीका लेने के बाद ऋषि कुमार, गुंजेश कुमार, रोहित कुमार, सैफुल्ल रहमान आदि किशोरों ने बताया कि टीका लेने के बाद उन्हें किसी तरह का भय और च‍िंता नहीं है। बल्कि अब वे बेफिक्र हो गए हैं। टीका की प्रतीक्षा वे काफी दिनों से कर रहे थे। मास्क लगाएंगे और शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना को परास्त करेंगे। - कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि सतर्क रहना है। फिलहाल टीका और कोरोना गाइडलाइन ही सुरक्षा का उपाय है। किशोरों को आगे आकर टीका लगवाने की जरूरत है। - डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, बेतिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.