Move to Jagran APP

रसोइयों का हंगामा, इंजन के आगे लेटीं, समझाने गए जवानों से नोकझोंक

06 नामजद, सैकड़ों अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी। हमसफर, मिथिला, देहरादून समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 04 Feb 2019 09:31 PM (IST)Updated: Mon, 04 Feb 2019 09:31 PM (IST)
रसोइयों का हंगामा, इंजन के आगे लेटीं, समझाने गए जवानों से नोकझोंक
रसोइयों का हंगामा, इंजन के आगे लेटीं, समझाने गए जवानों से नोकझोंक

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। रसोइयों ने सोमवार को जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। रेलवे ट्रैक पर लेटकर घंटों परिचालन बाधित किया। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, आइसीसीटीयू व बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में किए गए विरोध प्रदर्शन से हमसफर, मिथिला, देहरादून एक्सप्रेस और कई मालगाडिय़ां फंसी रहीं। प्रदर्शनकारी महिलाओं की आरपीएफ और जीआरपी के जवानों से नोकझोंक हुई।

loksabha election banner

 माड़ीपुर आउटर से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के आने से अफरातफरी मच गई। महिलाएं रेलवे ट्रैक पर ही डटी रहीं। रेलकर्मियों ने ट्रेन को दो नंबर प्लेटफॉर्म के पीछे ही रोकने का निर्देश दिया। प्रदर्शनकारी महिलाएं इंजन के आगे पहुंच कर वहां भी ट्रैक पर लेट गईं। नारे लगाती रहीं। उनका तेवर देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक प्रियदर्शी राजीव, एएसआइ नरसिंह यादव, सुजीत कुमार व शशिभूषण सिंह ने बातचीत कर प्रदर्शन को खत्म कराया।

16 सूत्री मांगों को लेकर चल रही हड़ताल

आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा ने कहा कि परिचालन बाधित करनेवाले छह लोगों को नामजद और सैकड़ों अज्ञात सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं ने काफी देर तक परिचालन बाधित किया। समझाकर उन्हें ट्रैक से हटाया गया। नेता परशुराम पाठक ने कहा कि 16 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही। प्रदर्शन के दौरान रामपुकारी देवी, गुलशन खातून, सुंदेश्वर सहनी, रामनरेश राय, बिना देवी, हेमंत देवी, जूही परवीन, धर्मशीला देवी, चंदा देवी, टीकू देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी, रामपरी देवी समेत अन्य प्रमुख रूप से आगे रहीं।

टाइमलाइन

-12:20 बजे दोपहर में यूनियन की महिला कार्यकर्ताएं जंक्शन पहुंचीं।

-12:30 बजे चार नंबर प्लेटफॉर्म पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस के आते ही इंजन के सामने ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी।

-12:40 बजे महिला प्रदर्शनकारी ट्रैक पर बैठ गईं।

-12:50 बजे स्टेशन अधीक्षक, रेल पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे।

-1:00 बजे आरपीएफ व अधिकारी ने यूनियन के नेताओं से बातचीत की, वार्ता विफल।

-1:10 बजे तक ट्रैकों से महिलाओं को हटाने के लिए चलती रही मशक्कत।

-1:20 बजे माड़ीपुर आउटर से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आई, कर्मियों ने ट्रैक पर खड़े होकर रोकने का निर्देश दिया।

-1:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी के सामने एक बार फिर महिलाएं लेट गईं।

-1:45 बजे जाम खत्म, चार नंबर से खुली टाटा-छपरा एक्सप्रेस।

-1:55 बजे प्रदर्शन खत्म होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू।

संघ ने निकाला प्रतिवाद मार्च

बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन व अन्य संगठनों की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च विभिन्न मार्गों से होकर बैरिया गोलंबर पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सड़क पर जाम लगने से लोगों को परेशानी हुई। मार्च में रवींद्र चौधरी, कालीकांत झा, रामसेवक पासवान, शत्रुघ्न साह, गीता देवी, महेश साह, तैयब अंसारी, राजकुमारी देवी, अब्दुल गफ्फार, सुंदेश्वर सहनी, विभा देवी, रेखा देवी आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.